MP Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में वन विभाग ने जंगली सुअर के शिकारियों, वितरकों और खुदरा विक्रेताओं के बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। वन विभाग की टीम ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे जंगली सुअर का 243 किलोग्राम मांस, 4 मोटर साइकिल और 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया है।
वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 17-18 फरवरी 2025 को वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल विजयानन्तम टीआर (आईएफएस) एवं उपसंचालक सतपुड़ा टाईगर रिजर्व (एसटीआर) सुश्री पूजा नागले (आईएफएस) के मार्गदर्शन में सतपुड़ा टाईगर रिजर्व एवं भैंसदेही, मुलताई एवं सांवलमेंढा परिक्षेत्र अंतर्गत संयुक्त टीम गठित कर, सघन गश्ती अभियान एवं पूछताछ की गई। अभियान में जंगली सूअर (सस स्क्रोफा) के मांस के अंतरराज्यीय शिकारियों, वितरकों और खुदरा विक्रेताओं के एक नेटवर्क का भांडाफोड़ किया गया। दक्षिण बैतूल डिवीजन के भैंसदेही और सांवलमेंढा रेंज से 6 अपराधियों को 4 मोटर साइकिल एवं 5 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया।
महाराष्ट्र के आरोपी भी शामिल
गश्ती दल द्वारा गुदगांव चौपाटी के पास अवैध गतिविधियों में संलिप्त विशाल और कैलाश निवासी परतवाड़ा (महाराष्ट्र) को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि खरीदार मिथुन निवासी चोपना (बैतूल) ने जंगली सुअर का मांस खरीदा है और चला गया है। चोपना के आरोपी मिथुन मंडल को पिपरिया गांव के पास दो बड़े जूट बैग के साथ मोटर साइकिल पर देखा गया। उसे गिरफ्तार किया गया।
- Read Also: महीने की हजारों में कमाई करेगा बिजनेस की अथाह दुनिया से खोजा हुआ ये आईडिया, खर्चा बिलकुल जीरो
मांस बेचने जा रहे थे दो आरोपी
टीम द्वारा एक अन्य कार्रवाई में परतवाड़ा के झनकलाल और किसन नामक दो अन्य आरोपियों को गुदगांव-भैंसदेही रोड पर पकड़ा गया। वे परतवाड़ा से जंगली सुअर का मांस खरीदकर बेचने जा रहे थे। उनकी तलाशी लेने पर दो जूट के बैग में जंगली सुअर का मांस बरामद हुआ। पूछताछ में इनके सप्लायर मुकेश जनवारे का पता चला। मुकेश जनवारे और सुमित पचेल गुदगांव की तरफ आ रहे थे। इसी बीच जनोना बैरियर पर पहले से तैनात टीम ने उन्हें रोक लिया। मुकेश जनवारे अपना मोबाइल छोड़कर भाग गया, जबकि सुमित पचेल को पकड़ लिया गया।
एसीएफ के समक्ष कराए गए बयान
दोनों कार्रवाई में कुल 243 किलोग्राम जंगली सुअर का मांस जप्त किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 50 (8) के तहत सहायक वन संरक्षक के समक्ष उनके बयान दर्ज किए गए। उन्हें न्यायालय भैंसदेही के समक्ष पेश किया गया और सभी 6 अपराधियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
कार्रवाई में इनकी रही मुख्य भूमिका
उक्त कार्यवाही नीरज निश्चल आईएफएस (प्रशिक्षु) प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी भैंसदेही के नेतृत्व में वनमंडल दक्षिण बैतूल (सामान्य) एवं सतपुड़ा टाईगर रिजर्व की गठित संयुक्त टीम द्वारा की गई। इस टीम में उप वन मंडलाधिकारी मुलताई (सामान्य) संजय साल्वे, उप वन मंडलाधिकारी भंैसदेही (सामान्य) देवानंद पाण्डेय, निशांत जैन, परिक्षेत्र अधिकारी सतपुड़ा टाईगर रिजर्व, नितिन पंवार, वन परिक्षेत्र अधिकारी मुलताई (सामान्य), मानसिंह परते, वन परिक्षेत्र अधिकारी सांवलमेंढा (सामान्य) और अन्य वन अधिकारी व कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।