MP Congress News : किसानों, युवाओं और महिलाओं के मुद्दों को लेकर कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव

By
On:

MP Congress News : भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गये वादों को पूरा न करने, बढ़ते भ्रष्टाचार, अजा-अजजा, अल्पसंख्यक तथा महिलाओं पर अत्याचार, परेशान किसान तथा बेरोजगारी इत्यादि विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर आगामी 16 दिसम्बर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में विधान सभा का घेराव किया जाएंगा। इस घेराव में प्रत्येक विधान सभा से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सहित आम जन भाग लेंगे।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे ने आज बैतूल में बताया कि आज महंगाई अपनी चरमसीमा पर पहुंच गई है। खाने का तेल 80 रूपये से बढ़कर 160 रूपये हो गया है। दाल 170 रूपये हो गई है, गैस की कीमत 365 रूपये से बढ़कर 900 तक पहुंच गई है। भाजपा सरकार ने पहले तो विश्वास दिलाया कि गैस सब्सिडी वापस करके खाते में आयेगी और धीरे-धीरे उसे बंद कर दिया।

बंद हो जाएगी बिजली सब्सिडी भी

इसी प्रकार कमलनाथ जी द्वारा जारी योजना 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली की केव्हायसी कराकर यह सरकार डारेक्ट सब्सिडी खाते में देने का लालच देकर बंद कर देगी और धीरे-धीरे सब्सिडी खतम कर बिजली विभाग उद्योगपतियों को बेच देगी। आज अमीर गरीब की खाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। बड़े लोग बड़े होते जा रहे हैं और गरीब लोग गरीब होते जा रहे हैं।

संबल योजना में नहीं मिला लाभ

किसानों की खाद डीएपी जो गेहंू के साथ मिलाकर बोई जाती है, उसे 800 से बढ़ाकर 1800 रूपये कर दिया। यूरिया खाद की बोरी का वजन कम कर दिया है। और तो और खाद-बिजली समय पर नहीं दे रही हैं। संबल योजना में भी सैकड़ों लोगों को आज तक लाभ नहीं मिला सिर्फ घोषणा ही हुई ।

समर्थन मूल्य पर नहीं हो रही खरीदी

कृषकों की उपज को समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं रही है। कृषकों की आय दोगुनी करने के बजाय आय कम हो गई हैं। कृषक कर्ज होने के कारण या तो जमीने बेच रहे हैं या फिर आत्महत्या कर रहे हैं। चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। बेरोजगारी दर बढ़ गई है। नई भर्तियां बंद हो गई है, परिणाम स्वरूप चोरियों की वारदात प्रदेश में बढ़ गई है।

जोरों पर चल रहे अवैध कारोबार

बैतूल जिले के मुलताई तहसील के प्रभात पट्टन ब्लाक में एक साथ 11 दुकानों के शटर तोड़कर चोरी कर ली गई। सालबर्डी से लेकर मुलताई तक अवैध शराब, जुआ-सट्टा खिलाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। सोयाबीन समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी जा रही है। कृषक परेशान हो रहे हैं। वर्धा तथा पारसडोह जलाशय से कृषकों को पर्याप्त पानी सिंचाई हेतु नहीं मिल पा रहा है। वर्धा से पानी व्यर्थ में बहा दिया गया है।

बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं

भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना रिश्वत लिए दिये कोई कार्य नहीं हो रहा है। तहसील कार्यालय भ्रष्टाचार के मुख्य अड्डे बने हुए हैं। रबी मौसम में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। दस-दस घंटे बिजली की जगह प्रभात पट्टन ब्लॉक में 6-7 घंटे बिजली दी जा रही है। ट्रांसफार्मर ओवरलोड है, वोल्टेज नहीं है तो कहीं पर ट्रांसफार्मर जले हुए हैं, किसान परेशान हैं एवं सरकार सोई हुई है।

भाजपा नेताओं पर लगाए यह आरोप

श्री पांसे ने कहा कि अब तो भाजपा नेता जमाखोरी, सूदखोरी तथा रेत खनन के व्यवसाय में कूद गये हैं तथा अवैध संपत्ति अर्जित कर रहे हैं। अभी भाजपा नेताओं से प्रताड़ित होकर सारनी के रविन्द्र देशमुख सहित एक अन्य ने आत्महत्या कर ली थी। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अल्पसंख्यकों को डराया जा रहा है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। देश को निजीकरण की आड़ उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है।

आवाज उठाने पर किया जाता परेशान

जो विपक्षी नेता इन सबके विरूद्ध आवाज उठाते हैं उन्हें ईडी, सीबीआई के द्वारा परेशान किया जाता है तथा भाजपा में शामिल होने के बाद सारे केस खतम हो जाते हैं। जैसे महाराष्ट्र में अजीत पंवार के मामले में हुआ। ऐसा लगता है जैसे देश में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया गया है। धीरे-धीरे संविधान बदलने के प्रयास किये जा रहे हैं। देश में वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को समाप्त कर हिन्दू्र-मुस्लिम को आपस में लड़वाये जाने के प्रयास हो रहे हैं।

मणिपुर-बांग्लादेश घटनाक्रम पर पीएम चुप

मणिपुर तथा बांग्लादेश में हत्याएं हो रही है किन्तु प्रधानमंत्री चुप हैं। महंगाई, बेरोजगारी तथा किसानों पर हो रहे अत्याचार से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा हिन्दुओं को मुसलमानों का डर तथा मुसलमानों को हिन्दुओं का डर दिखाकर आपस में लड़वाने का प्रयत्न कर रही हैं। आजादी के 70 साल बाद 80 प्रतिशत हिन्दुओं को खतरा पैदा हो गया है। इन सभी ज्वलंत मुद्दों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पांसे ने अधिक से अधिक लोगों से आगामी 16 दिसंबर को भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने हेतु भोपाल विधानसभा का घेराव करने हेतु भोपाल पहुंचने की अपील की है।

पत्रकार वार्ता में यह रहे मौजूद

पत्रकार वार्ता में जिला संगठन प्रभारी राजकुमार उपाध्याय, प्रदेश महामंत्री द्वय निलय डागा, रामू टेकाम, प्रदेश सचिव समीर खान, जिला अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे, प्रदेश प्रतिनिधि नवनीत मालवीय, संभागीय प्रवक्ता हेमन्त पगारिया, सेवादल जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष व्दय श्रीमती पुष्पा पेंदाम, श्रीमती मोनिका निरापुरे, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सरफराज खान, जिलाध्यक्ष शहर विजय पारधी एवं जिला प्रवक्ता मोनू वाघ उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment