Ladli Behna Yojana : देश की सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किस्त हर महीने 5 से 10 तारीख के बीच खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है। इस बार 10 तारीख आ चुकी है पर अभी तक राशि नहीं मिली है। आज भी दिसंबर की किस्त खातों में नहीं पहुंचना है। ऐसे लाड़ली बहनों के मन में कई ख्याल आ रहे हैं कि आखिर अभी तक राशि क्यों नहीं आई और फिर कब उन्हें योजना की राशि मिलेगी।
दरअसल, इस महीने योजना की राशि लाड़ली बहनों के खातों में एक दिन देरी से यानी 11 दिसंबर को ट्रांसफर की जाएगी। 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी भोपाल से मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में ही वे योजना की 19वीं किस्त भी 11 दिसंबर को ट्रांसफर करेंगे। इस दिन योजना के तहत 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को उनके बैंक खातों में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
नवंबर माह में इस तारीख को आई थी
योजना के तहत सामान्यत: 1 से 10 तारीख तक राशि ट्रांसफर की जाती है। यदि कोई बड़ा त्योहार या अवसर हो तो पहले भी राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। पिछले महीने नवंबर माह में योजना की 18वीं किस्त 9 तारीख को ट्रांसफर की गई थी। हालांकि इस महीने ऐसा कुछ विशेष नहीं है और 11 तारीख को यह बड़ा कार्यक्रम होना है। इसलिए उसी दिन राशि ट्रांसफर की जाएगी।
कब होगी योजना की किस्त में बढ़ोतरी
योजना की शुरूआत के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हर महीने मिलने वाली राशि को लगातार बढ़ाकर 3000 रुपये तक करने का आश्वासन दिया है। अभी तक एक ही बार इसमें इजाफा हुआ है और 1000 रुपये से 1250 रुपये किए गए हैं। विजयपुर और बुधनी उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने के संकेत दिए थे। ऐसे में बहनें राशि बढ़ने का इंतजार भी कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि नए साल में इसमें इजाफा किया जा सकता है।
महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव
लाड़ली बहना योजना योजना की शुरूआत मई 2023 में हुई थी। इस योजना ने महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। यही नहीं यह योजना देश की सबसे लोकप्रिय योजना बन चुकी है। इसकी लोकप्रियता को देख कर ही कई राज्य भी इसे अपने यहां लागू कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर कई राज्य लागू करने की तैयारी में हैं।