Ladli behna awas yojana: आखिर कहां अटकी है लाड़ली बहना आवास योजना और कब तक मिलेगा इसका लाभ

By
On:

Ladli Behna Awas Yojana: मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आज देश की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक बन चुकी है। केवल मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में इस योजना को अलग-अलग नामों से लागू किया जा चुका है और किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रदेश में वर्तमान में 1250 रुपये हर महीने महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

इस योजना के अलावा लाड़ली बहनों के लिए एक और योजना की घोषणा भी मध्यप्रदेश में की गई थी। इस योजना के तहत लाड़ली बहनों को पक्का मकान मुहैया कराने के लिए लाड़ली बहना आवास योजना का ऐलान किया गया था। इसमें लाड़ली बहना योजना में शामिल उन महिलाओं को आवास योजना का लाभ दिया जाना है, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो। आवास योजना में 1 लाख, 30 हजार रुपये की राशि दी जाना है।

मध्यप्रदेश में इतनी महिलाओं ने किए आवेदन

इस योजना के लिए 17 सितंबर 2023 से 4 अक्टूबर 2023 तक आवेदन जमा कराए गए थे। आवास योजना का लाभ लेने के लिए मध्यप्रदेश में कुल 61 लाख, 03 हजार, 567 महिलाओं ने आवेदन किए हैं। भोपाल संभाग में सबसे ज्यादा 1 लाख, 59 हजार, 055 आवेदन राजगढ़ जिले से जमा हुए हैं। यह बात अलग है कि एक साल बाद भी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलना शुरू नहीं हो पाया है।

कब तक मिलेगा लाभ, कोई पक्का नहीं

इस योजना का अभी तक लाभ नहीं मिल पाने के पीछे कारण यह बताया जाता है कि इसके लिए बजट ही स्वीकृत नहीं हो पाया है। दरअसल, प्रदेश की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए वित्त विभाग ने कई विभागों के कार्यों और योजनाओं पर खर्च के लिए लिमिट तय की है। वहीं 100 से ज्यादा योजनाओं में भुगतान के लिए पहले स्वीकृति अनिवार्य कर दी थी। इसी के चलते यह योजना भी फिलहाल अटकी है। इसका लाभ कब तक मिल सकेगा, इस बारे में कोई भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।

लाड़ली बहना आवास योजना की खास बातें

इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश की उन महिलाओं को दिया जाना है जिनके पास पक्का मकान नहीं है। इसमें आवेदक महिला के पास खुद का मकान या प्लॉट नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना से छूट गए परिवारों को ही इसका लाभ मिलेगा। वहीं जिन परिवारों के पास चार पहिया वाहन होगा, वे भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। इस योजना के तहत पहली किस्त 25 हजार, दूसरी किस्त 85 हजार और आखरी किस्त में 20 हजार रुपये दिए जाने हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment