How to add name to voter list : नव मतदाता बनने कुछ ही घंटे रह गए शेष, ऑनलाइन भी जुड़वा सकते हैं नाम

By
On:

How to add name to voter list : ऑनलाईन सुविधा का प्रयोग तो युवा आज अधिकांश कामों में कर रहे ही हैं तो क्‍या ऑनलाईन प्रक्रिया का उपयोग आपने प्रजातंत्र में अपनी भागीदारी के लिये मतदाता बनने के लिये भी किया है? ये सवाल स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ने 18 साल के होने जा रहे युवाओं को मतदाता बनने के लिये प्रेरित करते हुये किया।

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह तथा कमिश्‍नर तथा एवं रोल ऑब्जर्वर केजी तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित स्‍वीप कार्यक्रम में सारिका ने कहा कि अब कुछ ही घंटे शेष रह गये हैं। बीएलओ द्वारा दावे-आपत्तियां 28 नवम्बर 2024 तक सभी मतदान केन्द्रों पर प्राप्त की जा रही है। यहां बीएलओ से सम्‍पर्क करके ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन आवेदन बेवसाईट voters.eci.gov.in के माध्‍यम से किया जा सकता है।

निर्वाचन हैल्‍पलाईन के टोल फ्री नम्‍बर 1950 पर जानकारी ली जा सकती है। इसलिए बिना देर करे भरें देश का फार्म और निभायें लोकतंत्र में अपनी जिम्‍मेदारी। याद रखें युवा मतदाता ही देश का भविष्‍य हैं। गौरतलब है कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता हैं। इसमें 18 वर्ष की आयु के युवक-युवतियां अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment