Greenfield City MP: ग्रीनफील्ड हाईवे के बाद अब मध्यप्रदेश में बसाए जाएंगे ग्रीनफील्ड शहर, यह होंगी इनकी खासियत

By
On:

Greenfield City MP: मध्यप्रदेश और देश भर में पिछले काफी समय से ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाने का कार्य चल रहा है। अब मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इससे चार कदम आगे ग्रीनफील्ड शहर बसाने की तैयारी की जा रही है। इन शहरों की खास बात यह होगी कि इन शहरों में 30 प्रतिशत जमीन ग्रीनरी (हरियाली) के लिए रिजर्व रहेगी। इस जमीन पर केवल पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं भी इन शहरों में होंगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ग्रीनफील्ड शहर भोपाल और सीहोर के पास, मंडीदीप और औबेदुल्लागंज के बीच, जबलपुर और कटनी के बीच, रतलाम और पीथमपुर के आसपास बसाए जाएंगे। हालांकि अभी इन ग्रीनफील्ड शहरों के लिए जगह फाइनल नहीं हो पाई है, लेकिन प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही स्थान का चयन हो जाएगा। इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।

इतने क्षेत्र में केवल हरियाली होगी

चूंकि इन ग्रीनफील्ड शहरों की हरियाली ही पहचान होगी, इसलिए इन शहरों में हरियाली बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इन शहरों के लिए प्रावधान होगा कि 30 प्रतिशत जमीन केवल हरियाली के लिए होगी। इस जमीन पर केवल पेड़-पौधे ही लगाए जाएंगे। इस प्रावधान का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा और इस जमीन का और किसी कार्य के लिए उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

यह सभी सुविधाएं भी होंगी उपलब्ध

इन ग्रीनफील्ड सिटी में केवल हरियाली पर ही ध्यान नहीं दिया जाएगा, बल्कि अन्य सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। यहां पर सड़क, पानी, बिजली, अस्पताल, स्कूल, सोलर सिस्टम, रेल कनेक्टिविटी आदि सुविधाएं भी रहेंगी। इंडस्ट्रीयल एरिया और नेशनल हाईवे के पास यह ग्रीनफील्ड शहर होने से यहां के लोगों के लिए रोजगार के बेहतर अवसर होंगे। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सड़क सुविधा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment