GG Fly Over MP: एमपी में तैयार हुआ सबसे बड़ा फ्लाई ओवर, मात्र 5 मिनट में तय होगा आधे घंटे का सफर

By
On:

GG Fly Over MP: मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी और बड़े शहरों में आवाजाही को सुगम बनाने के लिए सड़कों और पुलों के निर्माण पर सरकार द्वारा खास ध्यान दिया जा रहा है। यही कारण है प्रदेश भर में और बड़े शहरों में लगातार नई-नई सड़कें, एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे के साथ ही पुलों का निर्माण भी जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को भी एक बड़ी सौगात मिल गई है।

भोपाल में जीजी फ्लाई ओवर बन कर तैयार हो चुका है। 2734 मीटर यानी लगभग पौने 3 किलोमीटर लंबाई के इस ब्रिज का निर्माण 121 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। बताया जाता है कि यह भोपाल का सबसे बड़ा ब्रिज है। निर्माण शुरू होते समय इस कार्य को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन विभिन्न कारणों से इस कार्य को पूरा होने में 4 साल का समय लग गया। हालांकि अब यह ब्रिज पूरी तरह से बनकर तैयार है।

इस ब्रिज से होगी यह सहूलियत

एमपी नगर में जाम की समस्या आम थी। इस जीजी फ्लाई ओवर के बनने से इस जाम की समस्या से आम लोगों को निजात मिल सकेगी। 15 मीटर चौड़े इस ब्रिज से आधा ट्रैफिक गुजर जाएगा। शाम से रात 8 बजे तक और सुबह से 12 बजे तक में ऐसे 50 फीसद वाहन होते हैं जो कि एमपी नगर नहीं जाना चाहते। इस ब्रिज के चालू होते ही पुराने भोपाल और एयरपोर्ट जाने वाले बिना जाम का सामना किए आसानी से फर्राटे भरते हुए निकल सकेंगे।

गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक बना

जीजी (गणेश मंदिर व गायत्री मंदिर) फ्लाई ओवर गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक बना है। इस ब्रिज के चालू होते ही सफर में समय बेहद कम लगेगा। अभी मुख्य मार्ग से 3 किलोमीटर की यह दूरी तय करने में लगातार जाम के कारण 28 से 30 मिनट लग जाते हैं। वहीं इस फ्लाई ओवर के शुरू होते ही यह सफर मात्र 5 मिनट में तय हो सकेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment