Electricity connection Online application: भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कंपनी कार्यक्षेत्र के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को नए वर्ष में यह सौगात दी है कि वे अब एमपी ऑनलाइन से भी ऑनलाइन आवेदन कर नया बिजली कनेक्शन ले सकेंगे। इसके लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एम.पी.ऑनलाइन से अनुबंध किया है। बिजली उपभोक्ताओं को यह सुविधा जनवरी के अंतिम सप्ताह से मिलना शुरू हो जाएगी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल एवं निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य) श्रीमती स्वाति सिंह एवं एमपी ऑनलाइन के बिजनेस हेड संदीप राजपाल द्वारा कंपनी मुख्यालय में अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया।
इसके अनुसार अब एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भी आवेदन करने पर नया बिजली कनेक्शन मिलने के साथ ही गैर कृषि उपभोक्ताओं का ईकेवाईसी, पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी का सत्यापन तथा पूर्व से विद्यमान कनेक्शन में भार वृद्धि, नाम परिवर्तन इत्यादि की सुविधा भी इसके माध्यम से मिलने लगेगी।
ऊर्जा मंत्री ने दी नव वर्ष की हार्दिक बधाई
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि नववर्ष सभी के जीवन में सफलता और समृद्धि लेकर आयेगा। मंत्री श्री तोमर ने कहा है कि हमारा लक्ष्य है कि सभी बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सतत् विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बिजली का सदुपयोग करें।