Dhaan kharidi mp 2024 : मध्यप्रदेश के मिलर्स की हड़ताल खत्म, अब धान खरीदी में आएगी तेजी

By
On:

Dhaan kharidi mp 2024 : भोपाल। मुख्यमत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के राईस मिलर्स को बकाया अपग्रेडेशन राशि का जल्द निराकरण कर कैबिनेट से पारित कराने के आश्वासन के बाद म.प्र. चावल महासंघ द्वारा जारी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश के सभी मिलर्स रविवार से पोर्टल पर अपना पंजीयन कर धान उपार्जन में शामिल हो जायेंगे।

शनिवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर म.प्र. चावल महासंघ के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक के बाद संघ के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। बैठक में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक पी.एन यादव, म.प्र. चावल उद्योग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, जितेन्द्र मोनू भगत, राकेश भटेरे, सोहन शर्मा, नीतेश गुप्ता, मो. जकारिया खान, कैलाश छदवानी, समीर सचदेवा, विनीत शुक्ला, शंशाक शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारी तथा खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

मिलर्स की हड़ताल को लेकर चिंतित प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलर्स की समस्याओं एवं अपग्रेडेशन राशि को लेकर चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। मुख्यंमत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा के पश्चात खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने मुख्य सचिव अनुराग जैन, एवं मुख्यंमत्री के अपर मुख्य सचिव से भी इस संबंध में चर्चा की तथा मुख्यंमत्री की मंशा से उन्हें अवगत कराते हुए अगली कैबिनेट मीटिंग में मिलर्स की अपग्रेडेशन राशि का प्रस्ताव रखे जाने के निर्देश दिये।

खाद्य मंत्री गोविंद सिहं राजपूत के प्रयासों के बाद शाम को म.प्र. चावल उद्योग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की और सभी मिलर्स से किसानों के हित में उपार्जन कार्य में जुट जाने का अनुरोध किया है।

प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मिलर्स द्वारा हड़ताल समाप्त करने की घोषणा के बाद कहा कि मिलर्स की कुछ समस्याओं एवं अपग्रेडेशन की बकाया राशि को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा की। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के उपरांत सरकार ने मिलर्स के लिए 233 करोड़ की राशि जारी कर दी गई। तथा मिलर्स की बकाया राशि भी जल्द जारी करने का आश्वासन खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने मिलर्स की समस्याओं को सहृदयता से त्वरित निराकरण करने पर मुख्यंमत्री डॉ. यादव का आभार जताया है। श्री राजपूत ने कहा कि मिलर्स जल्द ही उपार्जन कार्य में जुट जायेंगें।

आश्वासन पर की हड़ताल समाप्त : आशीष अग्रवाल

मिलर्स की जारी हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा के बाद म.प्र. चावल महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कहा कि हम मिलर्स की अपग्रेडेशन की बकाया राशि को लेकर जो मुख्य मांग थी, उसे खाद्य मंत्री श्री राजपूत के विशेष प्रयासों से जल्द निराकृत करने का आश्वासन मिला है। खाद्य मंत्री से मिलने के बाद हमने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है। उम्मीद है कि मिलर्स की अन्य समस्या भी जल्द सुलझ जायेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment