Cold Alert MP: मध्यप्रदेश में मावठे की बारिश से अब राहत मिलने वाली है। अगले कुछ घंटों में प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में बारिश होने की संभावना है, लेकिन इसके बाद बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने नहीं जताई है। कुछ जिलों में कोहरा जरुर छाएगा। इधर बारिश से राहत मिलते ही पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा। तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा 29 दिसंबर 2024 को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं; भोपाल, नर्मदापुरम, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर और रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। मझौती में 65.4, पानागर 63.4, बड़वारा 60.0, बाड़ी 59.0, पाली 56.4, उमरिया 558, सिहोरा 54.2, नौरोजाबाद 53.6, करकेती 52.4, बिलासपुर 52.2 मानपुर 51.4, घोड़ाडोंगरी 51.0, शाहपुरा-जबलपुर 45.2, बैतूल 43.8, जबेरा 43.0, स्लीमानाबाद 42.0, उदयपुरा 42, पाटन 41.0, कुंडम 41.0, बरेली 41.0, नर्मदापुरम 40.6, केसली 38.1, नरसिंहपुर 37.0, बरेला 36.2, जबलपुर 35.2, बरही 35.0, बकाल 35.0, रांझी 34.8, गोटेगांव 34.0, जयसिंहनगर 32.0, पांढुर्णा 31.1, तेंदूखेड़ा नरसिंगपुर 30.0, बलदेवगढ़ 30 और सिंगौड़ी में 29.0 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा प्रदेश में और भी कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।
यहां पर हुई ओलावृष्टि
प्रदेश में कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है। इनमें प्रमुख रूप से विदिशा, रायसेन, खंडवा, भोपाल, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, मउगंज, दमोह, सिवनी शामिल हैं। ओलावृष्टि से फसलों को खासी क्षति पहुंची है। वहीं कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा। प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा एवं निवाड़ी, जबलपुर, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा।
तापमान में होने लगी गिरावट
बारिश के साथ ही तापमान में भी गिरावट आने लगी है। बीती रात सबसे कम 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान नीमच के मरूखेड़ा में दर्ज किया गया। इसके अलावा नरसिंहपुर में 10.2, छतरपुर के नौगांव में 10.3, पचमढ़ी में 11.7 और राजगढ़ में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान खरगौन में 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा बड़वानी के तालुन में 27.3, बैतूल में 26.7, मलाजखंड में 26.5 और धार में 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों तक तापमान में खास बदलाव नहीं आएगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने संभावित पूर्वानुमान जताया है कि अगले कुछ घंटों में प्रदेश के बैतूल, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होगी या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। हालांकि इसके बाद अगले 5 दिनों तक कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
इन जिलों में छाएगा कोहरा
इसके अलावा मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंदसौर, नीमच गुना अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में कहीं-कहीं मध्यम कोहरा और भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, सिंगरौली, सीधी, रीवा मऊगंज, सतना, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा।
यह हैं सिनोष्टिक मौसमी परिस्थितियां
- पश्चिमी विक्षोभ, पश्चिमोत्तर उत्तरप्रदेश के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊँचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में अवस्थित है। इससे सम्बद्ध ट्रफ उच्च क्षोभमंडलीय पछुआ पवनों के बीच माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊँचाई पर 80 डिग्री पूर्वी देशांतर व 23 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में विस्तृत है।
- पूर्वोत्तर राजस्थान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर माध्य समुद्र तल से 15 किमी की ऊँचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
- पूर्वोत्तर राजस्थान से लेकर उत्तरी गुजरात तक माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊँचाई पर ट्रफ विस्तृत है।
- 6 जनवरी को अगले नवीन पश्चिमी विक्षोभ द्वारा पश्चिमोत्तर भारत को प्रभावित करने की सम्भावना है।