Bhopal-Vidisha fourlane highway: केंद्र सरकार द्वारा यातायात को तेज रफ्तार देने के लिए कई हाईस्पीड रोड प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इनमें से बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश को भी प्रोजेक्ट मिले हैं। यहां भी तेजी के साथ इनका काम चल रहा है। यह नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट एक ओर जहां ट्रैफिक को तेज रफ्तार देंगे वहीं कई प्रोजेक्ट एक-दूसरे शहर की दूरियों को भी कम करेंगे।
मध्यप्रदेश का ऐसा ही एक प्रोजेक्ट भोपाल-विदिशा फोरलेन हाईवे का है। इस प्रोजेक्ट को हाल ही में मंजूरी मिली है और इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह फोरलेन हाईवे कुल 1400 करोड़ रुपये में बनेगा। यह भोपाल के भानपुर पुल से विदिशा के सांची बायपास तिराहे तक कुल 44.80 किलोमीटर लंबा बनेगा।
कम होगी दूरी, यात्रा समय घटेगा
इससे इन दोनों शहरों की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी और यह दोनों शहर एक-दूसरे के और करीब आ जाएंगे। जाहिर है कि जब दो शहरों के बीच की दूरियां कम होगी तो यात्रा में समय भी कम लगेगा। इस फोरलेन हाईवे के बनने के बाद भोपाल से विदिशा और विदिशा से भोपाल की दूरी तय करने में आधा घंटा कम समय लगेगा।
यह दो हाईवे किए जाएंगे कनेक्ट
विदिशा में जहां यह फोरलेन हाईवे समाप्त होगा, वहां पर इससे जो अन्य हाईवे भी कनेक्ट किए जाएंगे। सांची बायपास तिराहे पर इस हाईवे से विदिशा-सागर और विदिशा-अशोकनगर हाईवे को भी कनेक्ट किया जाएगा। इससे इन दो शहरों के लिए भी भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
लंबे समय से की जा रही थी मांग
विदिशा के लोग पिछले कई दशकों से इस हाईवे की मांग कर रहे थे। आखिरकार, उनकी यह मांग पूरी हो गई है। इस हाईवे से विदिशा शहर की तरक्की तेजी से हो सकेगी। इसके अलावा रोजाना भोपाल की आवाजाही करने वालों को भी काफी सहूलियत इस हाईवे के बनने से हो जाएगी।