Bhopal-Betul National Highway: भोपाल-बैतूल नेशनल हाईवे पर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शाहपुर क्षेत्र में स्थित कुण्डी टोल प्लाजा को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने टो टूक कह दिया है कि पहले इस नेशनल हाईवे का काम पूरा किया जाएं और उसके बाद यह टोल प्लाजा शुरू किया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने इस हाईवे के निर्माण कार्य की मंथर गति पर भी नाराजगी जताई है। इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री को भी पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को महाराष्ट्र से कनेक्टिविटी देने में बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे क्रमांक-46 मुख्य भूमिका निभाता है। इस पूरे हाईवे की लंबाई 179 किलोमीटर है। इस हाईवे के इटारसी-भोपाल सेक्शन का काम पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन वहां भी अभी बुदनी घाट पर काम चल ही रहा है। इसके अलावा बैतूल जिले के बरेठा घाट पर तो अभी काम शुरू भी नहीं हो पाया है। यहां की खस्ताहाल सड़क के चलते यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसके अलावा भी बैतूल-इटारसी सेक्शन पर कई जगह काम चालू हैं।
टोल प्लाजा बना, वसूली की तैयारी (Bhopal-Betul National Highway)
इस नेशनल हाईवे पर काम अभी भले ही पूरी तरह कंपलीट नहीं हुआ है, लेकिन इस पर टोल वसूली की तैयारी हो चुकी है। शाहपुर क्षेत्र में कुंडी गांव के पास टोल प्लाजा बन कर तैयार हो चुका है। यहां कभी भी टोल टैक्स की वसूली शुरू हो सकती है। इसे देखते हुए अब घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके ने मोर्चा खोल दिया है।
प्रभारी मंत्री को लिखा विधायक ने पत्र (Bhopal-Betul National Highway)
इस मामले को लेकर विधायक श्रीमती उईके ने जिले के प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि बैतूल-भोपाल फोरलेन हाईवे का निर्माण कार्य निर्माता कंपनी की लचर कार्य पद्धति के कारण अभी तक अधूरा है। इसके अलावा कार्य में गुणवत्ता भी नजर नहीं आ रही है। इस बारे में मेरे द्वारा पूर्व में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है, परंतु अधिकारियों द्वारा इस पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है।
अधूरी हालत में न की जाएं टोल वसूली (Bhopal-Betul National Highway)
उन्होंने पत्र में आगे कहा है कि फोरलेन का कार्य अपूर्ण होने की स्थिति में यदि कुण्डी के पास स्थित टोल प्लाजा का संचालन प्रारंभ किया जाता है तो यह आम जनता के हितों एवं अधिकारों को दृष्टिगत रखते हुए उचित नहीं होगा। इसलिए जब तक फोरलेन का निर्माण कार्य पूर्ण न हो, तब तक कुण्डी टोल प्लाजा का संचालन प्रारंभ नहीं किया जाएं। विधायक श्रीमती उईके के मोर्चा खोलने पर अब उम्मीद जताई जा रही है कि हाल-फिलहाल यह टोल प्लाजा शुरू नहीं होगा।
हाईवे पर पहले से मौजूद दो टोल प्लाजा (Bhopal-Betul National Highway)
बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर पहले से ही 2 टोल प्लाजा हैं। इनमें से पहला टोल प्लाजा नर्मदापुरम के बाद बगवाड़ा में पड़ता है। यहां पर जाते समय 115 और वापसी में 55 रुपये का टोल टैक्स लगता है। वहीं दूसरा टोल प्लाजा औबेदुल्लागंज के पास बिशनखेड़ा पर है। यहां पर जाते समय 40 रुपये और वापसी में 20 रुपये का टोल लगता है। इस तरह कार से भोपाल जाने और आने में कुल 230 रुपये का टोल टैक्स लग जाता है। कुंडी टोल प्लाजा भी चालू होने पर टोल खर्च और बढ़ जाएगा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in