Unified Pension Scheme: एमपी में कर्मचारियों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम का नोटिफिकेशन जला कर जताया विरोध

By
On:

Unified Pension Scheme: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 28 जनवरी को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का जमकर विरोध किया गया। स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के सैकड़ों कर्मचारी और अधिकारी इसमें शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने अपने-अपने कर्तव्य स्थलों पर यूपीएस के प्रतीकात्मक नोटिफिकेशन को जलाकर अपना आक्रोश जताया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता दिखाई और सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की।

स्वास्थ्य विभाग से डॉ.रानू वर्मा, डॉ अंकित श्रीवास्तव, डॉ.अंबुलकर और सभी नर्सों ने विरोध में भाग लिया। वहीं, शिक्षा विभाग से राजेंद्र कटारे, गंगाराम घोडाले, रवि अतुलकर, विजय कोरी, मनीष नारे, खेमराज मोरले, सत्येंद्र उइके और मुन्नालाल बचले समेत जिले के सभी विकासखंडों के कर्मचारियों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) मध्यप्रदेश की जिला शाखा बैतूल द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम के नोटिफिकेशन का विरोध करने के लिए 28 जनवरी को कर्तव्य स्थलों पर प्रतीकात्मक नोटिफिकेशन दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व एनएमओपीएस के बैतूल जिला अध्यक्ष रवि सरनेकर ने किया।

रवि सरनेकर ने बताया कि यह कदम भारत सरकार द्वारा जारी यूपीएस के राजपत्र के विरोध में उठाया गया है, जिसे कर्मचारी अपने हितों के खिलाफ मानते हैं। इस प्रदर्शन को राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और प्रदेशाध्यक्ष परमानंद डेहरिया के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शामिल कर्मचारियों और अधिकारियों ने यह संदेश दिया कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम कर्मचारियों के भविष्य के लिए नुकसानदायक है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment