Transfer Policy MP 2025: अब एमपी में हो सकेंगे तबादले, सरकार ने जारी की संशोधित स्थानांतरण नीति, यह हैं प्रावधान

By
On:

Transfer Policy MP 2025: मध्यप्रदेश में राज्य सरकार द्वारा 24 जून 2021 को राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु नीति जारी की गई थी। वर्तमान में स्थानांतरण पर प्रतिबंध है। इससे बेहद जरुरी होने पर भी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले नहीं हो पा रहे हैं। जिससे उन्हें भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर राज्य सरकार ने उक्त नीति की कंडिका 9 में संशोधन कर संशोधित स्थानांतरण नीति जारी कर दी है। यह नीति लागू होने के बाद अब अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे। इससे अधिकारियों-कर्मचारियों में हर्ष है।

मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे द्वारा जारी इस नीति में प्रावधान है कि प्रतिबंध अवधि में तथा स्थानांतरण नीति से हटकर सामान्यतः केवल निम्न अपवादिक परिस्थितियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के शासकीय सेवकों के स्थानातरण आदेश विभागीय मंत्री से प्रशासकीय अनुमोदन उपरात जारी किए जा सकेंगे। जैसे गंभीर बीमारी यथा कैंसर, लकवा, हृदयाघात या पक्षाघात इत्यादि से उत्पन्न तात्कालिक आवश्यकता के आधार पर। ऐसे न्यायालयीन निर्णय के अनुक्रम में, जिसके माध्यम से प्रदत्त आदेश के अनुपालन के अतिरिक्त और कोई विधिक विकल्प शेष न हो, किंतु ऐसी परिस्थिति में स्थानांतरित किये जा रहे स्थान पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही लम्बित न हो।

शासकीय सेवक की अत्यंत गंभीर शिकायत, गंभीर अनियमितता/गंभीर लापरवाही जिसमें विभाग द्वारा मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के उल्लंघन के क्रम में सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 14 अथवा 16 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की जा चुकी है। लोकायुक्त संगठन/आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो अथवा पुलिस द्वारा शासकीय सेवक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने अथवा अभियोजन की कार्यवाही प्रारंभ होने पर जांच प्रभावित न होने की दृष्टि से किए जाने वाले स्थानातरण।

निलंबन, त्यागपत्र, सेवानिवृत्ति (सामान्य/अनिवार्य/स्वैच्छिक), पदोन्नति, प्रतिनियुक्ति से वापसी अथवा शासकीय सेवक के निधन के फलस्वरूप रिक्त हुए पद जिसके संबंध में विभाग का यह मत हो कि लोकहित में उक्त पद की पूर्ति स्थानांतरण पर प्रतिबंध अवधि में की जाना अत्यंत आवश्यक है। किन्तु ऐसी रिक्तियों जो तत्स्थान पर पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी के स्थानांतरण से उत्पन्न हो सम्मिलित नहीं की जाएंगी।

उदाहरण स्वरूप यदि “A” स्थान से किसी अधिकारी/कर्मचारी को स्थानांतरित कर किसी अन्य अधिकारी/कर्मचारी को इस आधार पर कि अब “A” स्थान पर रिक्त हो गई है. स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। किन्तु यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रशासनिक कारण से यदि स्थानांतरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर किया जा रहा है तब जिस स्थान से स्थानांतरण कर दूसरे स्थान पर पदस्थापना की जा रही है उस स्थान पर स्थानांतरण के कारण रिक्तियों का प्रतिशत स्थानांतरित किये गये स्थान से अधिक तो नहीं हो रहा है।

उदाहरणार्थ, किसी स्थान “A” पर तीन पद है. जिसमें से दो पद भरे हुए है अतः “A” स्थान पर रिक्त पदों का प्रतिशत 33 है एवं स्थान “B” पर दो पद हैं. जिसमें से एक पद भरा हुआ है, अतः “B” स्थान पर रिक्त पदों की संख्या 50 प्रतिशत होगी तब “A” से “B” में स्थानांतरण पर “A” में रिक्त का प्रतिशत 66 होगा वहीं ‘B’ में रिक्ति का प्रतिशल शून्य हो जावेगा। अतः यह इस नीति में उपरोक्त स्थानांतरण अनुमत्य नहीं होगा। ठीक इसी प्रकार से ‘B’ से A’ स्थान पर भी स्थानातरण अनुमत्य नहीं होगा। ऐसी स्थिति में स्थानातरण नहीं किया जा सकेगा। परियोजना का कार्य पूर्ण होने पर अथवा पद अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने के कारण स्थानातरित किया जा सकेगा।

उपरोक्त प्रकरणों के अतिरिक्त मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त उच्च प्राथमिकता के प्रकरणों में भारसाधक सचिव प्रशासकीय अनुमोदन प्राप्त कर आदेश जारी कर सकेंगे। किन्तु ऐसे स्थानांतरण प्रकरण जिनको करने में विभाग नीति के अनुरूप नहीं पाता है ऐसे प्रकरण विभागीय सचिव, विभागीय मंत्री के अनुमोदन उपरांत, कारण सहित अपर मुख्य सचिव/पमुख सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय को पुनः प्रस्तुत कर अग्रिम आदेश प्राप्त करेंगे।

  • मध्यप्रदेश की संशोधित स्थानांतरण नीति 2025 डाउनलोड करने के लिए आगे क्लिक करें: यहाँ क्लिक करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment