Supervisor Recruitment MP: मप्र बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायक संगठन ने पर्यवेक्षक पद हेतु 50 प्रतिशत पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग की है। इस मांग को लेकर संगठन की बैतूल जिला अध्यक्ष श्रीमती शकुन बारंगे के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया और संयुक्त संचालक स्वर्णिमा शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भिजवाया है।
ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष ने बताया कि आंगनवाड़ी कायकर्ता से पर्यवेक्षक पद हेतु 50 प्रतिशत पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन लिए जा रहे है। यह प्रतियोगी परीक्षा पूरे 08 वर्ष बाद निकाली गई है। यह पद केवल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए ही माध्यम से भरे जाने हैं, परंतु 50 प्रतिशत से ज्यादा कार्यकर्ता अपनी आयु 45 वर्ष पूर्ण कर चुकी है।
इसके कारण योग्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस पद के लिए परीक्षा देने में अपात्र घोषित हो रही है, जो कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है। संविदा पर्यवेक्षक से, पर्यवेक्षक के फार्म भरने के लिए आयु सीमा में 55 वर्ष की छूट दी गयी है। साथ ही उन्हें अनुभव के बोनस अंक दिये जा रहे हैं। ठीक इसी प्रकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता होने पर भी आयु की छूट प्रदान की जाए एवं अनुभव के आधार पर अंक की छूट दी जाए।
कार्यकर्ताओं के प्रमोशन में आयु बनी बाधा
गौरतलब है कि यह पर्यवेक्षक के पद योग्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से ही भरे जाने हेतु रिक्त है। सभी कार्यकर्ताओं को पर्यवेक्षक पद हेतु अपनी योग्यता सिद्ध करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये, जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मनोबल बढ़े। आयु का बंधन होने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के प्रमोशन का मार्ग बंद हो रहा है, जो कि आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के मार्ग में एक बाधा है।
उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 18 से 20 वर्षों का अनुभव रखती। इतने वर्षों का अनुभव रखने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता परीक्षा से वंचित रह जाएगी। यह पर्यवेक्षक के पद मानसेवी आंगनवाड़ी कार्यकताओं के माध्यम से ही भरे जाने है। संगठन ने भर्ती प्रक्रिया के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग की है।