Railway Recruitment Group D 2025: आजकल सरकारी नौकरी के अवसर मिलना ही बड़ा मुश्किल हो गया है। लंबे इंतजार के बाद कहीं वैकेंसी निकल पाती है। इसके बाद यदि कहीं वैकेंसी निकल भी जाएं तो अधिकांश युवाओं के सामने यह समस्या आ जाती है कि महंगी कोचिंग वे नहीं कर पाते हैं। कोचिंग नहीं मिल पाने से कई युवाओं का सरकारी नौकरी पाने का सपना साकार नहीं हो पाता है।
ऐसे में यदि हजारों की तादाद में एक साथ सरकारी वैकेंसी भी निकल जाए और इस नौकरी को पाने के लिए नि:शुल्क कोचिंग की भी व्यवस्था हो जाए तो निश्चित रूप से युवाओं के लिए सोने पे सुहागा साबित हो जाता है। युवाओं के लिए यही स्थिति इन दिनों बन गई है। दरअसल, रेलवे द्वारा युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका दिया जा रहा है। इसके लिए अगले महीने से ऑनलाइन आवेदन जमा करवाए जाएंगे। इसके साथ ही नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा इन अभ्यर्थियों के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था भी की जा रही है।
भरे जाएंगे 32 हजार से ज्यादा पद
इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे के पूर्व मुख्य यातायात निरीक्षक बैतूल और नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन, शाखा बैतूल (मध्यप्रदेश) के सचिव (समन्वय) अशोक कटारे ने बताया कि रेलवे द्वारा ग्रुप डी की 32000 से अधिक वैकेंसी जारी की गई है। जिसका ऑनलाइन एप्लीकेशन 23 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 के बीच करना है। यह एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होगा। यह महा भर्ती अभियान रेलवे के सभी 16 रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा चलाया जाएगा। अभ्यर्थी केवल एक ही रेलवे भर्ती बोर्ड हेतु अप्लाई कर सकता है।
यूनियन भी चलाएगी यह विशेष अभियान
उन्होंने आगे बताया कि नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन शाखा बैतूल द्वारा इस महा भर्ती अभियान हेतु अभ्यर्थियों के लिए विशेष काउंसलिंग अभियान जनवरी माह में शुरू किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कॉलेजों में जाकर करियर गाइडेंस भी दिया जाएगा। इस हेतु रेलवे के विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क कोचिंग भी दी जाएगी। बैतूल के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले वे बच्चे जो इस प्रक्रिया से अनभिज्ञ हैं, उन्हें जानकारी देकर अधिकतम बच्चों का चयन इस भर्ती अभियान में हो, यह नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन शाखा बैतूल का उद्देश्य है।
ट्रेनिंग के लिए बनाई गई यह कोर टीम
इसके पूर्व भी नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा लार्जेस स्कीम, एवं रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की पूर्व भर्तियों में भी बच्चों को नि:शुल्क ट्रेनिंग एवं काउंसलिंग दी गई थी। ट्रेनिंग एवं काउंसिलिंग हेतु पवन दुबे, प्रदीप सोनी, विजेंद्र खातरकर, नितेश, परसराम पठाड़े एवं कमल बामने की कोर टीम नियुक्त की गई है। अभ्यर्थियों से निवेदन किया गया है कि वे विस्तृत जानकारी हेतु नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन शाखा बैतूल कार्यालय (बैतूल रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित) से संपर्क करें।