Pension Increase News MP: कोल माइन सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ एचएमएस जिला बैतूल के एक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रीय आयुक्त छिंदवाड़ा से मुलाकात कर कोल पेंशनरों की 8 सूत्रीय मांगों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान कोयला मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आयुक्त ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि पेंशन से संबंधित मांगों पर कार्य प्रगति पर है और जल्द ही समाधान किया जाएगा।
आयुक्त ने कहा कि जिन कोल पेंशनरों को एक हजार से कम पेंशन मिल रही है, उन्हें जल्द ही राहत मिलेगी। साथ ही विधवा पेंशन प्रक्रिया को सरल बनाते हुए बताया गया कि विधवाओं को बैंक में केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड और मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना होगा, जिससे उनकी पेंशन तुरंत शुरू हो जाएगी। इसके लिए उन्हें किसी भी कार्यालय या अन्य स्थानों पर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि सभी कोल पेंशनरों को उनके पते या ईमेल आईडी पर नया पीपीओ भेजा जा रहा है। नया पीपीओ रिवीजन प्रक्रिया जारी है, जिससे विधवा पेंशन प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी।
सभी मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ कार्य
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष दिनकर साहू, महामंत्री डी आर झरबड़े, उपाध्यक्ष अजय सिंह राजपूत, नागोराव वागद्रे, तुलसीराम, कुंदन चौधरी, चतुरसिंह, आरडी सोनी, गुलाबराव अडलक, बीआर गव्हाड़े, बुधराव वाईकर, उमराव उबनारे और सुखराम पवार शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने केंद्र सरकार से मांग की कि कोल पेंशनरों के हित में जल्द से जल्द सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। आयुक्त ने आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाएगा।