MPPSC Success Story: दो कोशिशों में नाकामी, फिर भी नहीं मानी हार, तीसरे में ATO और अब बनीं असिस्टेंट डायरेक्टर

By
On:

MPPSC Success Story: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भीमपुर की ब्लॉक कॉलोनी निवासी दिव्य ज्योति धुर्वे ने एमपीपीएससी-2022 में सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। दिव्य ज्योति के पिता मोहनी कुमार धुर्वे और माता बसंती धुर्वे, दोनों ही शिक्षक हैं। दिव्य ज्योति ने इससे पहले 2019 और 2020 में एमपीपीएससी के साक्षात्कार चरण तक का सफर तय किया था, लेकिन अंतिम चयन नहीं हो पाया।

वर्ष 2021 में उन्होंने प्राथमिक शिक्षक के रूप में कार्य किया और उसी वर्ष एमपीपीएससी परीक्षा में सहायक कोषालय अधिकारी (ATO) के लिए चयनित हुईं। लेकिन दिव्य ज्योति ने हार नहीं मानी और अपने चौथे प्रयास में 2022 की परीक्षा में सफलता पाकर सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर चयनित हुईं। अपने नाम की तरह ही दिव्य ज्योति ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की ऐसी ज्योति प्रज्जवलित की है, जो आदिवासी अंचल के बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

अपने चौथे प्रयास में एमपीपीएससी 2022 में सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर चयनित होकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, भाई-बहनों और मित्रों को दिया। आदिवासी अंचल बैतूल जिले की बेटी दिव्य ज्योति ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल कर जिले के बच्चों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शक बनने का कार्य किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment