MPPSC Exam Calendar : एमपीपीएससी ने जारी किया 2025 का एग्जाम कैलेंडर, देखें कब होगी कौनसी परीक्षा

By
On:

MPPSC Exam Calendar : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) इंदौर ने वर्ष 2025 के लिए संभावित एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने इस कैलेंडर में जानकारी दी है कि वह अगले साल संभवत: 15 परीक्षाओं का आयोजन करेगा। हालांकि इसमें केवल एक ही परीक्षा की तारीख दी गई है। शेष परीक्षाओं के लिए केवल महीने की जानकारी दी गई है।

आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार वर्ष की शुरूआत में सबसे पहले एमपीपीएससी द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके बाद सहायक संचालक (उद्यान) परीक्षा-2023 का आयोजन मार्च 2025 में और सहायक संचालक (संस्कृति) परीक्षा-2024 का आयोजन अप्रैल 2025 में किया जाएगा।

उच्च शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2024 (फेज-1) का आयोजन मई 2025 में किया जाएगा। इसमें 15 विषयों क्रीड़ा अधिकारी, प्राणी शास्त्र, भौतिक शास्त्र, राजनीति शास्त्र, गणित, हिन्दी, भूगोल, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भौतिक रसायन, वाणिज्य, रसायन शास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र और कम्प्यूटर विज्ञान विषयों के सहायक प्राध्यापक भर्ती की परीक्षा होगी।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2025 का आयोजन जून-2025 में प्रथम सप्ताह में कराए जाने की संभावना है। इसी महीने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन जून के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। सहायक यंत्री (विद्युत/यांत्रिकी) परीक्षा 2024 का आयोजन जुलाई-2025 में किया जाएगा।

जुलाई माह में 4 और परीक्षाओं का आयोजन भी होगा। इनमें संस्कृति विभाग के लिए पुरालेख अधिकारी परीक्षा-2024, मुद्रा शास्त्री परीक्षा-2024, पुरालेखवेत्ता परीक्षा-2024 और पुरातत्वीय अधिकारी परीक्षा-2024 शामिल हैं। अगस्त माह में सहायक संचालक मत्स्योद्योग परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा। सहायक अनुसंधान अधिकारी जनजातीय कार्य विभाग परीक्षा-2024 का आयोजन सितंबर महीने में किया जाएगा।

अक्टूबर माह में आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2024 (फेज-2) का आयोजन किया जाएगा। इसमें 12 विषयों यौगिक विज्ञान, वेद, उर्दू, सांख्यिकी, संस्कृत व्याकरण, संस्कृत साहित्य, संस्कृत प्राच्य, संस्कृत ज्योतिष, संगीत, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, मराठी, भूगर्भ शास्त्र विषयों के सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा होगी। वहीं सबसे आखरी संभावित परीक्षा नाप तौल विभाग के सहायक नियंत्रक भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन अक्टूबर माह में किया जाएगा।

आयोग ने जारी संभावित कार्यक्रम को लेकर यह स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा कार्यक्रम पूर्णत: संभावित है। परिस्थितिवश इसमें परिवर्तन किया जा सकेगा। साक्षात्कार कार्यक्रम पृथक से घोषित किया जाएगा। न्यायालयीन प्रकरणों में न्यायालय के आदेशों के परिप्रेक्ष्य में कार्यक्रम परिवर्तनीय रहेगा। विस्तृत परीक्षा योजना या पाठ्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment