MP Employee News: छह-छह महीने वेतन नहीं, सड़क पर उतरे कर्मचारी, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

By
On:

MP Employee News: बैतूल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच की जिला शाखा बैतूल के बैनर तले जिले के तीन सौ से अधिक दैनिक वेतनभोगी और अंशकालीन कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली। यह रैली कर्मचारी भवन से शुरू होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां कर्मचारियों ने कलेक्टर को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भी भाग लिया।

जिला अध्यक्ष प्रमोद बर्डे ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख मांगें दैनिक वेतनभोगी और अंशकालीन कर्मचारियों को नियमित करने, अंशकालीन कर्मचारियों को कलेक्टर दर का वेतन देने, अनुकंपा नियुक्ति का लाभ प्रदान करने, कर्मचारियों के बीमा और पीएफ कटौती का लाभ सुनिश्चित करने, पेंशन सुविधा लागू करने, और वेतन भुगतान हर महीने की 5 तारीख तक सुनिश्चित करने से जुड़ी थीं।

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि शासन के आदेश होने के बावजूद बैतूल जिले के शासकीय विभागों में दैनिक वेतनभोगी और अंशकालीन कर्मचारियों को उनका हक नहीं मिल रहा है। कई अंशकालीन कर्मचारियों को 6-6 महीने तक वेतन नहीं दिया जाता, जिससे उनकी पारिवारिक स्थिति बेहद दयनीय हो जाती है। श्री बर्डे ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग में पद रिक्त होने के बावजूद भी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है। उन्होंने नौकरशाही पर शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों को मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।

कलेक्टर ने ज्ञापन पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द मांगों के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान विभिन्न विकासखंडों से आए कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाई और कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में कर्मचारी मंच के अन्य पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment