MP Employee News: एमपी में अनिश्चित हड़ताल पर अनियमित कर्मचारी, दस लाख ग्रेच्युटी सहित अन्य 7 मांगों को लेकर उठाया कदम

By
On:

MP Employee News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के अनियमित चतुर्थ श्रेणी दैनिक वेतन भोगी और अंशकालीन कर्मचारी अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के बैनर तले अनिश्चित हड़ताल पर हैं। उद्योग कार्यालय बैतूल के सामने शुक्रवार 24 जनवरी को भी उनका धरना प्रदर्शन जारी रहा। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रमोद बरडे ने बताया कि मंच लंबे समय से अनियमित कर्मचारियों की मांगों को ज्ञापन के माध्यम से शासन तक पहुंचा रहा है, लेकिन आज तक इन मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

आज धरना स्थल पर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए इसे पूरी तरह जायज बताया। धरने के दौरान हेमंत वागद्रे ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों, छात्रावासों और आश्रमों में कार्यरत अंशकालीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी का दर्जा दिया जाना चाहिए। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की कि इन कर्मचारियों के लिए शीघ्र आदेश जारी किए जाएं।

कर्मचारी मंच की यह हैं प्रमुख मांगें

कर्मचारियों की अन्य मांगों में शामिल है 2007 के बाद नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाईकर्मी का लाभ दिया जाएँ, आयुष विभाग में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाएँ, शाहपुर विकासखंड के एकलव्य आवासीय छात्रावास में वर्षों से कार्यरत रसोइयों को दैनिक वेतन भोगी का नियुक्ति आदेश शीघ्र प्रदान किया जाएँ, कर्मचारियों ने मांग की कि दैनिक वेतन भोगियों और अंशकालीन कर्मचारियों को एक ही हेड से वेतन भुगतान किया जाएँ और अलग-अलग हेड की व्यवस्था समाप्त की जाएँ। नगर पालिका और नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारियों को स्थाईकर्मी का लाभ दिया जाएँ और सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन का भुगतान हो।

नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश सुविधा

उन्होंने यह भी कहा कि अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश सुविधा मिलनी चाहिए। सेवानिवृत्त होने पर दस लाख रुपये की ग्रेच्युटी और मृत्यु पर दस लाख रुपये की सरकारी सहायता दी जानी चाहिए। धरना स्थल पर प्रमुख रूप से हेमंत वागद्रे, प्रमोद बरडे, कर्मचारी संगठन के सदस्य और बड़ी संख्या में अनियमित कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मचारियों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment