MP Employee News: मध्य प्रदेश के एक संस्थान में कार्यरत 2 सैकड़ा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। यह सभी पूर्व सैनिक थे। इन्होंने इस कार्यवाही के बाद केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर अपनी बहाली की मांग की है। इसके अलावा बिजली कंपनी में कार्यरत 2 नियमित कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही पर निलंबित किया गया है। वहीं एक आउटसोर्स कर्मी को सेवा से पृथक कर ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में 200 पूर्व सैनिक कार्यरत थे। इन्हें सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यह सभी निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच इन सभी को नौकरी से हटा दिया गया है। इस कार्यवाही से यह सभी पूर्व सैनिक बेरोजगार हो गए हैं। इस निर्णय पर नाराजगी जताते हुए इन पूर्व सैनिकों ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र लिखा है और उन्हें बहाल किए जाने की गुहार लगाई है।
यह लिखा गया है पत्र में (MP Employee News)
पूर्व सैनिकों की ओर से इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा गया है। पत्र में लिखा गया है कि- भोपाल में करीब 200 पूर्व सैनिक एम्स में सेवारत थे। उन्हें अचानक नौकरी से निकाल दिया गया। यह पूर्व सैनिकों के साथ घोर अन्याय है। पूर्व सैनिक हमेशा किसी भी तरह की सरकारी संपत्ति की पूरी ईमानदारी से देखरेख करता है। इसलिए निदेशक एम्स भोपाल को निर्देशित कर उनकी बहाली की जाएं।
एम्स ने भी रखा अपना पक्ष (MP Employee News)
दूसरी ओर इस पूरे मामले को लेकर एम्स भोपाल के प्रबंधन ने भी अपना पक्ष रखा है। एम्स प्रबंधन के अनुसार पूर्व सैनिकों की अनुबंध अवधि समाप्त हो चुकी है। जिस वजह से उन्हें निकाला गया है। यह एक नियमित प्रक्रिया है। इसमें अनुबंध समाप्त होने के बाद नई एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
दो कर्मचारी निलंबित, एक सेवा से पृथक (MP Employee News)
इधर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के दतिया शहर जोन में पदस्थ दो नियमित कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है। जबकि, दतिया शहर जोन में ही कार्यरत एक आउटसोर्स कर्मी को कार्य के दौरान नशे की हालत में मिलने के कारण सेवा से पृथक करते हुए ब्लैक-लिस्ट किया गया है।
कार्य में लापरवाही पर कार्यवाही (MP Employee News)
उपमहाप्रबंधक दतिया ने बताया कि दतिया शहर जोन में पदस्थ लाइन परिचारक रामस्नेही पाल और परीक्षण सहायक नीरज कुमार प्रजापति को कार्य के दौरान लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में रामस्नेही पाल का मुख्यालय, कार्यालय महाप्रबंधक वृत्त भिण्ड और नीरज कुमार प्रजापति का मुख्यालय, कार्यालय महाप्रबंधक वृत्त श्योपुर होगा।
नशे की हालत में पाया गया कर्मचारी (MP Employee News)
इसी तरह दतिया शहर जोन में कार्यरत एक आउटसोर्स कर्मी सूरज पाल को कार्य के दौरान नशे की हालत में पाए जाने की चिकित्सीय परीक्षण में पुष्टि होने पर उसे सेवा से पृथक करते हुए ब्लैक-लिस्ट कर दिया गया है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in