MP Arrears News: मध्यप्रदेश के लाखों कर्मचारी अभी तक महंगाई भत्ते (डीए) के एरियर की पहली किस्त का ही इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारियों को 9 महीने के एरियर का भुगतान 4 किस्तों में मार्च तक करना था, लेकिन यहां आलम यह है कि अभी तक पहली किस्त ही नहीं मिल सकी है। पहली किस्त का भुगतान दिसंबर महीने में होना था।
गौरतलब है कि प्रदेश के 7.50 लाख से अधिक कर्मचारियों को 28 अक्टूबर 2024 को 4 प्रतिशत डीए दिया गया था। वित्त विभाग नरे डीए के आदेश में कर्मचारियों को आश्वस्त किया था कि जनवरी से सितंबर 2024 तक के 9 महीने का एरियर दिया जाएगा। एरियर की पहली किस्त दिसंबर 2024 में और फिर जनवरी, फरवरी तथा मार्च माह में 3 किस्तें दी जाना था। इधर वास्तविकता यह है कि कोषालय की वेबसाइट नहीं खुलने से दिसंबर 2024 में पहली किस्त का भुगतान ही नहीं हुआ।
कर्मचारी बोले-एक साथ दें दोनों किस्तें
कर्मचारियों का कहना है कि वादे के अनुरूप एरियर की पहली किस्त नहीं दिया जाना शासन की गंभीर लापरवाही है। इस मामले कमी जांच की जाना चाहिए। इसके साथ ही दिसंबर और जनवरी माह की एरियर की किस्तें एक साथ दी जाएं। दोनों किस्त एक साथ दिए जाने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 5 हजार से 8 हजार, तृतीय श्रेणी को 3500 से 15000, द्वितीय श्रेणी को 18 हजार से 30 हजार और प्रथम श्रेणी को 39400 से 50000 रुपये तक प्राप्त होंगे।
अपने ही आदेश का पालन नहीं
इस पूरे मामले को लेकर मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी कहते हैं कि 4 प्रतिशत डीए जनवरी 2024 में मिलना था। सरकार ने इसे 9 माह बाद अक्टूबर 2024 से दिया। दिसंबर में डीए के एरियर की पहली किस्त दिए जाने के आदेश हुए थे, पर वित्त विभाग ने अपने ही आदेश का पालन नहीं किया।
हर बार की जाती है लेट लतीफी
प्रदेश महामंत्री श्री तिवारी कहते हैं कि हर बार इसी तरह की लेट लतीफी की जाती है। केंद्र सरकार ने जुलाई 2023 में 4 प्रतिशत डीए दिया था। मध्यप्रदेश में यह 14 मार्च 2024 को मिला। उसके एरियर की पहली किस्त जुलाई में दी जानी थी, पर नहीं दी गई। उसी परंपरा को अब दोहराया जा रहा है। अव्वल तो सरकार पहले डीए देने में दी करती है और फिर एरियर भी समय पर नहीं दिया जाता।