Minimum Wage: आगामी 13 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन सीटू का राष्ट्रीय कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा। यूनियन की बैतूल जिला सचिव सुनीता तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि इस कन्वेंशन में देशभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं हिस्सा लेंगी।
कन्वेंशन में मुख्य रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की लंबित मांगों जैसे नियमितीकरण, ग्रेच्युटी, और न्यूनतम वेतन के मुद्दों पर चर्चा होगी। आगामी दिनों में यूनियन द्वारा इन मांगों को लेकर किए जाने वाले आंदोलनों की रणनीति भी इसी मंच पर तैयार की जाएगी। इस मौके पर देशभर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा भरे गए आवेदन फार्म राष्ट्रपति को सौंपे जाएंगे।
इन फार्मों के माध्यम से नियमितीकरण और न्यूनतम वेतन जैसी मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। बैतूल जिले से भी सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं इस कन्वेंशन में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लाभ दिलवाने के लिए संगठन लगातार प्रयास कर रहा है।