Indian Navy Bharti 2025: अगर आप भारतीय नेवी में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो, ऐसे करे आवेदन, देखिये भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी

By
On:

Indian Navy Bharti 2025: अगर आप भारतीय नेवी में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो, ऐसे करे आवेदन, देखिये भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी अगर आप 12वीं साइंस से पास आउट हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत 02/2025, 01/2026 और 02/2026 बैचों के लिए एमआर (मैट्रिक रिक्रूट) और एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रू) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2025.  ऐसे में कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस खबर में लिंक दी गई है.  Indian Navy Bharti 2025.

Who can apply?

देखिये भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी अग्निवीर एसएसआर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा गणित और फिजिक्स के साथ 50 प्रतिशत नंबर से पास होना चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स के पास केमेस्ट्री, बॉयोलॉजी या कंप्यूटर विज्ञान में से कोई एक सब्जेक्ट होना चाहिए. वहीं, अग्निवीर एमआर पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में पास होना चाहिए. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,  स्टेज-1 परीक्षा मई 2025 में होगी। Indian Navy Bharti 2025.

यह भी पढ़े: DRDO Vacancy 2025: DRDO में नौकरी पाने का शानदार मौका, मिलेगी लाखो रूपये सैलरी, ऐसे करे आप भी आसानी से आवेदन

What is the age limit?

Indian Navy Bharti 2025: अगर आप भारतीय नेवी में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो, ऐसे करे आवेदन, देखिये भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी भारतीय नौसेना की इस भर्ती के लिए पदों के हिसाब से उम्मीदवारों की जन्मतिथि अलग-अलग तय की गई है. Indian Navy Bharti 2025.

  • 02/2025 बैच के लिए- 01 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच
  • 01/2026 बैच के लिए- 01 फरवरी 2005 से 31 जुलाई 2008 
  • 02/2026 बैच के लिए 01 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 

What is the application fee?

Indian Navy Bharti 2025: अगर आप भारतीय नेवी में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो, ऐसे करे आवेदन, देखिये भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी इस भर्ती के लिए आवेदन फीस तय की गई है. सभी कैटेगरी जैसे जनरल, SC / ST, ओबीसी और ईडब्लूएस कैटेगरी वालों के लिए ये 550 रुपये फीस रखी गई है. आपको फीस ऑनलाइन मोड में ही जमा करनी होगी.  Indian Navy Bharti 2025.

This is all the details of physical ability

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को फिजिकल एबिलिटी टेस्ट में भी पास होगा. पढ़ें सारी डिटेल्स.. Indian Navy Bharti 2025: अगर आप भारतीय नेवी में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो, ऐसे करे आवेदन, देखिये भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी। Indian Navy Bharti 2025.

  • नेवी अग्निवीर की ऊंचाई (Height): पुरुष के लिए 157 सेमी और महिला के लिए 152 सेमी
  • नेवी अग्निवीर दौड़ (Running): 1.6 किमी. पुरुष के लिए 6.30 मिनट और महिला के लिए 8 मिनट
  • नेवी अग्निवीर स्क्वाट अप (Squat Ups): पुरुष के लिए 20 बार और महिला के लिए 15 मिनट
  • नेवी अग्निवीर पुश अप (Push Ups): पुरुष के लिए 15 बार और महिला के लिए 10 बार
  • नेवी अग्निवीर घुटने मोड़कर सिट-अप (Knee Sit-ups): पुरुष के लिए 15 बार और महिला के लिए 10 बार

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment