Govt Job MP 2025: एमपी में शिक्षकों के 10758 पदों पर भर्ती शुरू, एमपीईएसबी ने जारी किया नोटिफिकेशन

By
On:

Govt Job MP 2025: मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए सुनहरा मौका है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने शिक्षकों के 10758 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू हो जाएगी जो कि 11 फरवरी 2025 तक चलेगी। आवेदन ऑनलाइन किए जाने हैं।

एमपीईएसबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के तहत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत, गायन, वादन) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत, गायन, वादन व नृत्य) के पदों पर भर्ती की जाना है। इसी तरह जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीन, गायन, वादन, नृत्य) के पदों पर भर्ती की जाएगी। चयन परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 10758 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में से 7929 पद माध्यमिक शिक्षक (विषय) के लिए हैं जिसके लिए एमपीटीईटी पास, बीएड या डीएलएड डिग्री या डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का ब्योरा व योग्यता का विवरण

  • माध्यमिक शिक्षक (विषय): यह पद तृतीय श्रेणी- अकादमिक श्रेणी का है। इसमें कुल 7929 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से स्कूल शिक्षा विभाग के 7082 और जनजातीय कार्य विभाग के 847 पद है। इसके लिए एमपीटीईटी 2018 व 2023 वाले आवेदन कर सकेंगे।
  • माध्यमिक शिक्षक खेल: यह तृतीय श्रेणी का पद है। इसके लिए 338 पद है। इसके लिए एमपी खेल पात्रता परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण युवा आवेदन कर सकेंगे।
  • माध्यमिक शिक्षक संगीत, गायन, वादन: यह तृतीय श्रेणी का पद है। इसके 392 पदों पर भर्ती होगी। माध्यम शिक्षक संगीत गायन, वादन पात्रता परीक्षा 2023 उत्तीर्ण युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • प्राथमिक शिक्षक खेल: यह भी तृतीय श्रेणी का पद है। इसके 1377 पद रिक्त हैं। इनमें से स्कूल शिक्षा विभाग के 723 और जनजातीय कार्य विभाग के 653 पद हैं।
  • प्राथमिक शिक्षक संगीत, गायन, वादन: इसके कुल 452 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें 422 पद स्कूल शिक्षा विभाग के और 30 पद जनजातीय कार्य विभाग के हैं।
  • प्राथमिक शिक्षक नृत्य: इसके 270 पदों पर भर्ती की जा रही है।

कब से शुरू होंगे आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन पत्र 28 जनवरी 2025 से शुरू होंगे और 11 फरवरी 2025 तक भरे जा सकेंगे। वहीं आवेदन पत्रों में 28 जनवरी से 16 फरवरी के बीच संशोधन किए जा सकेंगे।

परीक्षा की संभावित तिथि

इन पदों के लिए परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने की संभावित तिथि 20 मार्च है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। इनके लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 7 से 8 और दोपहर 1 से 2 बजे तक का है।

इन शहरों में ली जाएगी परीक्षा

इन पदों के लिए परीक्षा बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी एवं उज्जैन में होगी।

परीक्षा शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन हेतु अनारक्षित अभ्यर्थियों को 500 रुपये प्रति प्रश्र पत्र, केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये प्रति प्रश्र पत्र है।

  • नोट: इस भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी एमपीईएसबी द्वारा जारी नियम पुस्तिका में देखी जा सकती है। नियम पुस्तिका देखनें और डाउनलोड करने के लिए आगे क्लिक करें- यहां क्लिक करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment