EPFO Pension : सरकार हो तो ऐसी, कम बनेगी पेंशन तो बुजुर्ग सम्मान भत्ता से होगी भरपाई, नोटिफिकेशन जारी

By
On:

EPFO Pension : सरकारों द्वारा हर वर्ग के लोगों और कर्मचारियों के हित में लगातार कई कदम उठाए जाते हैं। अलग-अलग योजनाओं के तहत सभी को आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई जाती है। इसी कड़ी में हरियाणा राज्य की सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित में जो कदम उठाया है वह पूरे देश के लिए मिसाल बन सकता है।

दरअसल, हरियाणी की नायब सिंह सैनी सरकार ने नए साल से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत भरी योजना लागू करने की घोषणा की है। इसके लिए राज्य का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अधिसूचना भी जारी कर चुका है। यह योजना उन पेंशनरों को बड़ी राहत प्रदान करेगी जिनकी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से पेंशन कम बन रही है।

क्या है हरियाणा की यह योजना

इस योजना के अनुसार राज्य के जिन पेंशनरों की पेंशन ईपीएफओ से 3000 रुपये से कम बन रही है, उन्हें बुजुर्ग सम्मान भत्ता दिया जाएगा। मान लो यदि पेंशन एक हजार रुपये बन रही है तो उन्हें 2 हजार रुपये और 2 हजार बन रही है तो एक हजार रुपये मासिक उन्हें बुजुर्ग सम्मान भत्ता दिया जाएगा।

इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

हरियाणा में पहले से ही सामान्य बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है, लेकिन एमएमटी, एमआईटीसी सहित कई विभागों और बोर्ड, निगमों के लगभग सवा लाख रिटायर्ड कर्मचारी ऐसे हैं, जिनकी ईपीएफओ पेंशन इस पेंशन से भी बेहद कम हैं। इन सभी को इस योजना से बुजुर्ग सम्मान भत्ते का लाभ मिल सकेगा और वे सुकून से अपनी वृद्धावस्था गुजार सकेंगे।

लाभ लेने के लिए करना होगा आवेदन

इस योजना का लाभ लेने के लिए पेंशनरों को आवेदन करना होगा। उन्हें अपनी सिटीजन आईडी से फैमिली ऑपरेटर के माध्यम से वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in पर आवेदन करना होगा। इसके बाद नागरिक संसाधन एवं सूचना विभाग का फील्ड कोऑर्डिनेटर प्रोग्रामर इसे वेरिफाई करेगा। इसके बाद पात्र पाए जाने पर उनके खाते में राशि पहुंचना शुरू हो जाएगी। इसके बाद भविष्य में जब भी वहां की वृद्धावस्था पेंशन में इजाफा होगा तो इन पेंशनरों की राशि भी उसी अनुपात में बढ़ाई जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment