Deputy Collectors Posting MP: एमपीपीएससी से चयनित 24 डिप्टी कलेक्टरों को विभिन्न जिलों में किया गया पदस्थ

By
On:

Deputy Collectors Posting MP: मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने एमपीपीएससी द्वारा चयनित डिप्टी कलेक्टरों को विभिन्न जिलों में पदस्थ किया है। इनमें वर्ष 2020 की राज्य सेवा परीक्षा में चयनित 2 और 2021 की राज्य सेवा परीक्षा में चयनित 22 डिप्टी कलेक्टर शामिल हैं। इन सभी को राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान पर 2 साल की परिवीक्षा अवधि पर पदस्थ किया गया है। अवर सचिव कार्मिक शिराली जैन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन के अधीन दिनांक 1 जनवरी 2005 अथवा इसके बाद नियुक्त होने वाले अधिकारियों के लिए परिभाषित अंशदान पेंशन योजना लागू होगी। सेवा संबंधी मुद्दे नियमित शासकीय सेवकों को लागू सामान्य वर्तमान नियमों अथवा जो भविष्य में बनाए जाएं और उन्हें लागू किया जाएं, के अध्यधीन रहेंगे।

परिवीक्षाधीन अधिकारियों को आदेश जारी होने के 15 दिनों के भीतर समयावधि में कार्यभार ग्रहण करना होगा। इसके पश्चात परिवीक्षा अवधि में निर्धारित प्रशिक्षण आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में प्राप्त करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण के पश्चात ली जाने वाली विभागीय परीक्षा में अनिवार्यत: शामिल एवं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। नीचे देखें नवपदस्थ डिप्टी कलेक्टरों की सूची…

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

1 thought on “Deputy Collectors Posting MP: एमपीपीएससी से चयनित 24 डिप्टी कलेक्टरों को विभिन्न जिलों में किया गया पदस्थ”

  1. सर जी, अपना मोबाइल नंबर भेजिएगा ।
    मै आपसे सम्पर्क करना चाहता हूॅं।
    भवदीय
    – राजेन्द्र कुमार नामदेव ‘ विद्यार्थी ‘
    यायावर भाषक- संख्या:-
    ९४२५९-०६०३८
    ९४२४७-८२६३२

    Reply

Leave a Comment