DA Hike News : इन दिनों देश भर में कर्मचारियों के लिए हर तरफ से अच्छी खबरें आ रही हैं। इसी कड़ी में अब कोल इंडिया लिमिटेड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी बड़ी खुशखबरी आई है। इन कर्मचारियों को दिए जाने वाले परिवर्तनशील महंगाई भत्ते (VDA-variable dearness allowance) की नई दरें जारी कर दी गई है। इससे इन कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन प्राप्त हो सकेगा।
कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा हर तीन महीनों में कोल कामगारों के वीडीए में परिवर्तन किया जाता है। यह हर साल एक मार्च, एक जून, एक सितंबर और एक दिसंबर से लागू किया जाता है। इसका निर्धारण अक्टूबर से दिसंबर, जनवरी से मार्च, अप्रैल से जून और जुलाई से सितंबर माह के एआईसीपीआई (AICPI) के आधार पर किया जाता है।
वीडीए में इस बार इतनी वृद्धि
इस बार जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने के एआईसीपीआई का औसत 1572.85 है। जिसके आधार पर वीडीए में 20.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यह 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक के लिए प्रभावी होगा। कंपनी के महाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध) गौतम बनर्जी ने 12 दिसंबर 2024 को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। नया वीडीए कोल इंडिया और देश भर में स्थित उसकी सहायक कंपनियों में कार्यरत कोल कामगारों के लिए लागू होगा।
वेतन में होगा इतना इजाफा
कोल इंडिया लिमिटेड ने पिछली तिमाही के मुकाबले इस बार वीडीए में 2.20 प्रतिशत ज्यादा की बढ़ोतरी की है। इससे कोल कामगारों को न्यूनतम 255 रुपए व अधिकतम 3000 रुपए का लाभ मिलेगा। कोल इंडिया और सहायक कंपनियों में लगभग ढाई लाख कामगार कार्यरत हैं। इन सभी को इसका लाभ मिलेगा।