DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों की 8वें वेतन आयोग के गठन की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। लेकिन, कर्मचारियों और पेंशनरों को जल्द ही एक और तोहफा सरकार की ओर से मिलने वाला है। यह तोहफा है कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनरों के महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी का। जल्द ही इनकी बढ़ोतरी की घोषणा सरकार द्वारा की जा सकती है।
केंद्र सरकार के 49 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर हैं। सरकार द्वारा हर साल 2 बार इनके डीए और डीआर में बढ़ोतरी की जाती है। यह बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के आधार पर की जाती है। हर साल जनवरी और जुलाई से यह बढ़ोतरी की जाती है, जिसकी घोषणा फरवरी-मार्च और सितंबर-अक्टूबर के आसपास होती है।
अभी इतना है डीए और डीआर
8वें वेतन आयोग की सिफारिशें जब तक लागू नहीं होती, तब तक कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए और डीआर में संशोधन 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप किया जाएगा। अभी कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई 2024 से 53 फीसदी डीए और डीआर का लाभ मिल रहा है।
जनवरी से लागू होंगी नई दरें
अब जनवरी 2025 से डीए और डीआर की नई दरें लागू होना है। यह दरें एआईसीपीआई के जुलाई से दिसंबर 2024 के आंकड़ों के आधार पर लागू की जाएगी। जुलाई से नवंबर तक एआईसीपीआई का आंकड़ा 144.5 पर और डीए स्कोर 55.05 प्रतिशत पर पहुंच चुका है। यदि दिसंबर का एआईसीपीआई 145 अंक से आगे बढ़ जाता है तो डीए 56 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। इन हालातों में 3 प्रतिशत डीए वृद्धि होने की संभावना है।
तो इतना हो जाएगा महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार द्वारा यदि डीए में 3 प्रतिशत का इजाफा किया जाता है तो यह 53 से बढ़कर 56 प्रतिशत हो जाएगा। चूंकि नई दरें जनवरी 2025 से लागू होगी और मार्च में यदि डीए बढ़ोतरी की घोषणा होती है तो फिर जनवरी से मार्च तक का एरियर मिलेगा। संभावना जताई जा रही है कि होली के आसपास नई दरों की घोषणा हो सकती है।