DA Arrears Update : कोरोना महामारी ने देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया था। सरकारी कर्मचारियों को भी इस दौरान बेहद नुकसान उठाना पड़ा था। दरअसल, कोरोना काल में केंद्रीय कर्मचारियों के 18 माह के डीए का एरियर रोक लिया गया था। अब चर्चा है कि इस रोके गए एरियर का भुगतान जल्द किया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तो नए साल के तोहफे के रूप में इसी दिसंबर माह के अंत तक भुगतान किया जा सकता है।
कोरोना काल में सरकारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। सरकार की आय के स्रोत जहां बंद हो चुके थे, वहीं दूसरी ओर खर्च पहले से ज्यादा बढ़ गया था। इसी को देखते हुए सरकार ने जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की डीए की 3 किस्तों को रोक लेने का फैसला किया था। इससे एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी प्रभावित हुए थे। कर्मचारी संगठन भी उस समय तो मान गए थे, लेकिन अब इसके भुगतान की लगातार मांग उठ रही है।
इधर अब देश की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आ चुकी है और आर्थिक स्थिति सुधर चुकी है, ऐसे में कहा जा रहा है कि सरकार भी इसे लेकर पॉजिटिव नजर आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह दावा भी किया जा रहा है कि केबिनेट मीटिंग में भी इसे लेकर चर्चा हो चुकी है और सरकार कर्मचारियों को नए साल के तोहफे के रूप में इसी दिसंबर महीने में डीए और डीआर के एरियर का भुगतान कर सकती है। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि सरकार के द्वारा कुछ समय पहले दीपावली पर्व पर कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ा हुआ डीए कर्मचारियों को मिलना शुरू भी हो चुका है। कुछ कर्मचारियों को इसका एरियर भी प्राप्त हो चुका है तो कुछ को इस महीने एरियर दिया जाएगा। यदि सरकार कोरोना काल के रूके हुए एरियर का भुगतान भी कर देती है तो कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।