Betul News Today : वन विभाग ने दिया प्रशिक्षण, 26 युवाओं को मिली नौकरी, अब हजारों रुपये पाएंगे वेतन

By
On:

Betul News Today : बैतूल। दक्षिण बैतूल (सामान्य) वनमंडल अंतर्गत वन समिति सदस्यों का कौशल उन्नयन प्रशिक्षण उपरांत रोजगार हेतु नियुक्ति पत्र एवं लर्निंग ड्राईविंग लायसेंस वितरण कार्यक्रम वन विद्यालय बैतूल में 21 दिसंबर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गादास उईके केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद-बैतूल-हरदा हरसूद सम्मिलित हुए। वहीं बतौर विशेष अतिथि विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री बासु कनौजिया (आईएफएस) वनसंरक्षक बैतूल ने की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती तरूणा वर्मा अनुदेशक वन विद्यालय, बैतूल द्वारा किया गया।

वनमंडलाधिकारी, दक्षिण बैतूल (सामान्य) विजयानंतम टीआर (आईएफएस) द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उक्त रोजगार उन्मूलक कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाएं भी सम्मिलित थी। कार्यक्रम में दक्षिण बैतूल सामान्य वनमंडल अंतर्गत 30 वन समिति सदस्यों को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण उपरांत रोजगार हेतु नियुक्ति पत्र एवं लर्निंग ड्राईविंग लायसेन्स प्रदान किये गये। प्रशिक्षण उपरांत 26 प्रशिक्षणार्थियों को राधा इन्टरप्राईजेस लिमिटेड पीथमपुर इन्दौर में 11,800 रूपये प्रतिमाह के वेतन पर प्लेसमेंट भी मिला है, जो 3 माह पश्चात लगभग 15,000 से 18,000 रुपये प्रतिमाह होगा। जिससे समिति सदस्यों की आजीविका में सुधार आयेगा। प्रशिक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र एवं लर्निंग ड्राईविंग लायसेन्स वितरित किये गये।

अभी तक इतने युवाओं का प्लेसमेंट

दक्षिण बैतूल सामान्य वनमण्डल अंतर्गत अभी तक कुल 371 समिति सदस्यों का कौशल उन्नयन किया गया है। प्रशिक्षण उपरांत 241 प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेन्ट करवाया गया। वहीं अन्य 130 प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार से जुड़े हुए हैं।

प्रशिक्षण से रोजगार गर्व की बात

विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने इस मौके पर कहा कि कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार मिले तो हम सभी के लिये गौरव की बात है। वनों की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। विकास कार्य शहरों तक सीमित न रहे, बल्कि गांवों का भी समुचित विकास हो। इस कड़ी में वन विभाग द्वारा की गई नई पहल कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए वन विभाग को बहुत-बहुत बधाई। युवा लगातार सीखने का प्रयास करें, लगातार सीखने से आगे बढ़ने की संभावनाएं बढ़ती हैं।

अनुशासन और प्रशिक्षण ने जीता दिल

विधायक-बैतूल हेमंत खंडेलवाल ने समिति सदस्यों और प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए सबसे पहले समिति के बच्चों एवं वन विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों का अनुशासन, प्रशिक्षण देखकर वन विभाग ने हमारा दिल जीत लिया है। वन विभाग द्वारा किये जा रहे सकारात्मक कार्य, युवाओं का कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे प्रदेश में लागू करवाया जाएगा।

वन विभाग यह कार्य भी कर रहा है

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि आम जनता को लगता है कि वन विभाग केवल पर्यावरण बचा रहा है, किन्तु वन विभाग न केवल पर्यावरण बचा रहा है अपितु वन समिति के माध्यम से ग्राम विकास कार्य जैसे-रोड, पुलिया निर्माण, सोलर लाइट लगाने, स्मार्ट क्लास, स्कूल मरम्मत, स्कूलों में ड्रेस, पुस्तकें वितरित करना जैसे कार्य भी किये जाते हैं।

कार्यक्रम में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

कार्यक्रम में उपवनमंडलाधिकारी आमला (सामान्य) बिरेन्द्र पटेल, उपवनमंडलाधिकारी बैतूल सामान्य श्रेयस श्रीवास्तव, श्रीमती तरूणा वर्मा अनुदेशक वन विद्यालय बैतूल, उपवनमंडलाधिकारी भैंसदेही (सा.) देवानंद पांडेय, उपवनमंडलाधिकारी मुलताई (सा.) संजय साल्वे, परिक्षेत्र अधिकारी, स्टॉफ, समिति सदस्य एवं प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment