Police attack on drugs: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की मुहिम को भारी सफलता मिल रही है। हाल ही में पुलिस ने जिले में बड़े पैमाने पर हो रही अफीम की खेती के 2 मामलों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने डोडाचूरा के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान राज्य और हरदा जिले के रहने वाले हैं।
एसपी बैतूल निश्चल एन झारिया ने आज प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि अफीम की खेती के खुलासों के बाद पुलिस ने अवैध रूप से डोडाचूरा बेचने का प्रयास कर रहे 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। थाना शाहपुर क्षेत्र में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजस्थानी ढाबे पर छापेमारी कर आशाराम उर्फ आशू (उम्र 24 वर्ष), निवासी राजस्थान को 200 ग्राम डोडाचूरा के साथ पकड़ा।
इसी तरह समराथल राजस्थानी ढाबा, शाहपुर से रितेश विश्नोई (उम्र 31 वर्ष), निवासी हरदा को 260 ग्राम डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया। एक अन्य मामले में बैतूल कोतवाली पुलिस ने कटी पहाड़ी, सोनाघाटी, बैतूल से हनुमान विश्नोई (उम्र 31 वर्ष), निवासी जोधपुर, राजस्थान को 274 ग्राम डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एक माह से चल रहा है अभियान
एसपी श्री झारिया ने बताया कि बैतूल जिले में संगठित रूप से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान लगभग एक माह से चल रहा था, जिसमें जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इसमें अब तक लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य का अवैध मादक पदार्थ जप्त किया जा चुका है।
जल्द ही की जाएगी और बड़ी कार्यवाहियां
इस अभियान के तहत प्रत्येक थाना एवं चौकी स्तर पर खुफिया तंत्र सक्रिय किया गया था। यह एक अंतर्राज्यीय गिरोह है, जिसके संपर्क देश के विभिन्न राज्यों तक फैले हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं खुफिया इनपुट के आधार पर जल्द ही और भी बड़ी कार्यवाहियां की जाएंगी। अन्य जिलों से प्राप्त हुई जानकारियां संबंधित जिलों के अधिकारियों के साथ साझा की जा रही है, जिससे इस नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जा सके।