Mandi news today: विधायक-कलेक्टर पहुंचे मंडी, अवैध वसूली को लेकर दिखाया सख्त रूख, बनाई नई व्यवस्था

By
On:

Mandi news today: सांध्य दैनिक सांझवीर टाइम्स द्वारा कृषि उपज मंडी बैतूल में किसानों से हो रही अवैध वसूली का खुलासा किए जाने का बड़ा असर हुआ है। मंडी अव्यवस्थाओं को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर बुधवार को बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल और कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंडी परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मंडी के व्यापारियों और अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान बैतूल एसडीएम एवं कृषि मंडी के भारसाधक अधिकारी राजीव कहार भी मौजूद थे। बैठक में मंडी से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया तथा उनके निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैतूल विधायक और कलेक्टर ने बैठक के अंत में निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की बात कही और व्यापारियों व मंडी अधिकारियों को इन सुधारों को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए।

समय पर हो नीलामी, तौल और भुगतान: विधायक श्री खंडेलवाल

बैठक में विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि कृषि उपजों की नीलामी, तौल और भुगतान को तय समय पर कराए। मंडी प्रांगण में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए। प्रत्येक शेड में माइक की व्यवस्था की जाएगी, जिससे किसानों और व्यापारियों को सूचना आसानी से मिल सके।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा किसानों से अनाधिकृत कमीशन न लिया जाएं। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मंडी में आने वाले कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

कृषकों को समय पर होगा भुगतान

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किसानों को उनकी कृषि उपज का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक व्यापारी को 48 घंटे के भीतर भुगतान की पूर्ण जानकारी (कृषक वार यूटीआर नंबर और राशि सहित) अनिवार्य रूप से मंडी कार्यालय में जमा करनी होगी। मंडी में गेहूं एवं मक्का की नीलामी खुली ट्राली के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी।

इसके अलावा नीलामी शेडों को 48 घंटे के भीतर चौकड़ा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। मंडी परिसर में कार्यरत सभी सुरक्षा गार्ड, अनुज्ञप्तिधारी हम्माल/तुलावटियों और मंडी कर्मचारियों को ड्रेस कोड और पहचान पत्र जारी किया जाएगा। इससे सुरक्षा और अनुशासन में सुधार होगा।

साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि मंडी में आने वाले कृषकों को पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके अलावा कृषकों की सहायता के लिए कॉल सेंटर, कंट्रोल रूम, नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए।

शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर का बोर्ड/फ्लेक्स प्रत्येक शेड में लगाया जाए। बताया कि मंडी में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों और मंडी के पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment