Crime News Today: एक और महिला की पति ने की हत्या, खाना खाने को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी गिरफ्तार

By
On:

Crime News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में एक और महिला की हत्या हो गई। इस मामले में भी पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की। खाना खाने को लेकर हुए विवाद में तैश में आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया दिया है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी कि 18 मार्च 2025 को थाना बैतूल बाजार क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोलगांव में फरियादी मारोती बामनकर (ग्राम कोटवार) से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोलगांव में लक्ष्मी उइके की मृत्यु हो गई है। जिसका शव संदिग्ध अवस्था में उसके झोपड़े में पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा की कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।

एएसपी और एसडीओपी ने किया मौका मुआयना

पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते एवं प्रभारी सीन ऑफ क्राइम निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। भौतिक साक्ष्य संकलित कर विधिवत फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई गई।

मर्ग जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज

थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे द्वारा मृतका का पीएम कराकर मर्ग कायम किया गया। मर्ग जांच के दौरान प्राप्त तथ्यों के आधार पर थाना बैतूल बाजार में अपराध क्रमांक 130/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान हत्या का हुआ खुलासा

जांच में पाया गया कि मृतका लक्ष्मी उइके की हत्या उसके पति जुगूनू उइके पिता भूरा उइके (उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम कोलगांव, थाना बैतूल बाजार, जिला बैतूल) द्वारा की गई। आरोपी ने खाना खाने को लेकर हुए विवाद में गुस्से में आकर लकड़ी से मारपीट कर पत्नी की हत्या कर दी। थाना बैतूल बाजार पुलिस ने आरोपी को 25 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।

इस टीम की रही सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे, निरीक्षक आबिद अंसारी (सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट) सहायक उप निरीक्षक रमन धुर्वे, प्रधान आरक्षक सुभाष माकोड़े (पुलिस फोटो ग्राफर), आरक्षक कमल चौरे, लीलाधर, महिला आरक्षक स्नेहल परते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment