Betul mandi news: मंडी में ही लूट-खसोट के शिकार हो रहे किसान, सांझवीर के स्टिंग में हुआ खुलासा

By
On:

Betul Mandi News: बैतूल। कृषि उपज मंडियों की स्थापना किसानों को शोषण से मुक्ति और उन्हें उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने के लिए हुई थी, लेकिन यहां बडोरा स्थित कृषि उपज मंडी में इसके उलट ही हो रहा है। यहां मंडी में ही किसान शोषण का शिकार हो रहे हैं। उन्हें अपनी उपज की तुलाई तक के लिए अपनी जेब हल्की करना पड़ रहा है। यदि वे पैसे न दें तो उनकी उपज की तुलाई तक नहीं होती है।

लेन-देन का यह पूरा खेल एक किसान की उपज न खरीदने के बाद मंडी पहुंची सांध्य दैनिक समाचार पत्र सांझवीर टाईम्स की टीम के स्टिंग में स्पष्ट हो गया। मंडी में यह पूरा खेल छोटे स्तर से शुरू होकर बड़े स्तर पर खत्म हो रहा है। अब देखना यह है कि जिले की जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस मामले में क्या करते हैं। जिला मुख्यालय की ए ग्रेड की कृषि उपज मंडी में इस समय गेहूं, सोयाबीन, मक्का की बंपर आवक हो रही है। किसान अच्छे दाम होने के कारण अपनी उपज बेचने के लिए कृषि मंडी पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें बिचौलियों की लूट का शिकार होना पड़ रहा है।

इन बिचौलियों के खिलाफ जिस किसान ने आवाज उठाई, उनकी उपज को नहीं तौलने का फरमान जारी कर दिया जाता है। फिर वह सिर पटक लें, लेकिन मंडी में फैली इस अव्यवस्था के मकड़जाल से उसका निकलना आसान नहीं है। दरअसल यहां हम्मालों से लेकर बिचौलिए और कृषि मंडी में कार्यरत कर्मचारी की पूरी मिलीभगत है। इसके ऊपर बैठे प्रशासन के अधिकारियों को भी इस बात का आभाष है कि मंडी में यह खेल लंबे समय से चल रहा है।

मंडी में ऐसे चल रहा पूरा खेल

सांझवीर टाईम्स की टीम एक किसान सुरेश कुमार गीदकर की मोबाइल पर लगातार शिकायत और मंडी में उसके साथ अवैध वसूली के बाद सोमवार शाम कृषि मंडी पहुंची। सबसे पहले टीम ने किसान से चर्चा की तो उसने खुलकर अपना दुखड़ा बताया कि उसकी सुबह से गेहूं की उपज व्यापारियों ने खरीद ली है, लेकिन तथाकथित बिचौलिए और हम्माल 2 हजार रुपए मांग रहे थे। जब उसने इंकार किया तो यह सौदा 1 हजार पर आ टिका, लेकिन अपने फैसले पर अटल किसान गीदकर ने रुपए देने से इंकार किया तो 6 घंटे तक उसकी उपज नहीं नापी गई। वहीं सचिव के पीछे वाले शेड में उसके अलावा शेष किसानों की उपज पहले ही नापी जा चुकी थी।

कर्मचारी बोले- यही प्रथा चल रही

टीम ने यहां पर पहुंचकर नापकर्ता कर्मचारी और गार्ड से चर्चा की तो उन्होंने भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि मंडी में यह प्रथा चली आ रही है। हम लोग भी कुछ नहीं कर सकते हैं। उपज न तौलने की बात आम है। उनके इतना कहते ही स्पष्ट हो गया कि कृषि उपज मंंडी में हर दिन किसानों के जेब पर बिचौलिए, हम्माल और अधिकारी तक डाका मार रहे हैं।

विधायक-कलेक्टर से शिकायत, एसडीएम पहुंचे

किसान के हित में एक बार फिर सांझवीर टाईम्स आवाज बना और मंडी पहुंचकर सबसे पहले विधायक हेमंत खंडेलवाल और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को मंडी की इस व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इसके तुरंत बाद एसडीएम राजीव रंजन कहार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांझवीर टाईम्स की टीम के सामने किसान से चर्चा की। किसान अपनी पीड़ा बता ही रहा था कि 2-3 अन्य किसान भी यहां पर पहुंच गए। उन्होंने भी रुपए न देने पर उपज न तौलने की शिकायत की।

एसडीएम ने करवाई फसल की तुलवाई

एसडीएम ने यहां हम्मालों और व्यापारियों को बुलाकर संबंधितों की फसल की नपाई करवाई। हालांकि नियम के अनुसार किसान की शिकायत पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होना था, ताकि अन्य किसान लुटने से बच सके, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिससे ऐसा लगता नहीं कि वसूली का यह क्रम मंडी में बंद हो सकेगा।

लूट के शिकार किसान करें शिकायत

बीती शाम एक किसान के मार्मिक अनुरोध पर सांझवीर टाईम्स की टीम ने मंडी पहुंचकर जो नजारा देखा तो एक नहीं कई किसान यहां पर पहुंच गए और अपनी आपबीती बताने लगे। सभी ने एक स्वर में कहा कि बिना रुपए के हम्माल तुलाई नहीं कर रहे हैं। इसके बाद सांझवीर टीम ने विधायक श्री खंडेलवाल और कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को फोन लगाया तब उन्होंने एसडीएम को मौके पर भेजा, लेकिन उन्हें भेजने के बाद पूरा मामला रफा-दफा हो गया। बिचौलिया और हम्मालों पर कार्रवाई नहीं की जा सकी।

इन नंबरों पर की जा सकती है शिकायत

इसके बाद सांझवीर टाइम्स ने निर्णय लिया है कि मंडी में उनकी टीम रोज निरीक्षण करेंगी और किसानों की समस्या को करीब से जानेगी। यदि कोई किसान बिचौलिया और हम्मालों की लूट का शिकार होता है तो कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मोबाइल नंबर 7692970993, एसडीएम राजीव कहार के मोबाइल 9425169488, कृषि मंडी सचिव एके आहके के मोबाइल नंबर 9893163334 और सांझवीर टाईम्स को 7974013859 या 9827340514 पर संपर्क कर सकते हैं।

इनका कहना…
आपकी शिकायत पर कलेक्टर से चर्चा की गई थी। उन्होंने तत्काल एसडीएम को मौके पर भेजा। कृषि मंडी में तुलावट के लिए अलग से पैसा नहीं लिए जाने की व्यवस्था बनाने के लिए सचिव को भी निर्देश दिए हैं।
– हेमंत खंडेलवाल, विधायक, बैतूल (सांझवीर टाइम्स से चर्चा में)
कृषि मंडी में किसानों को उपज तौलने के अलग से पैसे की शिकायत के बाद एसडीएम को मौके पर भेजा गया है। वे शिकायत पर तत्काल मंडी पहुंचकर निरीक्षण करेंगे।
– नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, कलेक्टर, बैतूल (सांझवीर टाइम्स से चर्चा में)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment