Huge discount on book purchases: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला पंचायत के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर राजीव रंजन श्रीवास्तव ने की। बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ जिले के पुस्तक विक्रेताओं, अशासकीय स्कूलों के प्राचार्यों एवं संस्था प्रमुखों ने भाग लिया।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बच्चों की पुस्तकों की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर चिंता जताई और इसे नियंत्रित करने के लिए विशेष छूट पर पुस्तकें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा बच्चों को शासन के नियमानुसार उम्र के अनुसार प्रवेश देने की अनिवार्यता पर बल दिया गया।
गाइड लाइन के अनुसार रखें बस्तों का वजन (Huge discount on book purchases)
शाला अभिलेखों का सही संधारण, बच्चों के बस्ते के वजन को शासन की गाइडलाइन के अनुसार सीमित रखने और कढ़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। विद्यालयों द्वारा ली जाने वाली फीस को शासन के निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं स्कूल बसों की फिटनेस एवं सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की गई।
पुस्तक विक्रेताओं से छूट देने का किया आग्रह (Huge discount on book purchases)
एसडीएम श्री राजीव कहार द्वारा पुस्तक विक्रेताओं से पुस्तकों व कॉपियों पर विशेष छूट देने का आग्रह किया गया। जिसे स्वीकारते हुए पुस्तक विक्रेताओं ने मेला अवधि में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्रों हेतु 15 प्रतिशत की छूट तथा पाठ्य-पुस्तक निगम एवं एनसीईआरटी की पुस्तकों पर 2.5 प्रतिशत की छूट देने पर सहमति जताई गई।
ऑडिटोरियम में आयोजित होगा पुस्तक मेला (Huge discount on book purchases)
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुशवाहा ने बताया कि यह पुस्तक मेला 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक बैतूल के ऑडिटोरियम ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को छूट का लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त पालकों एवं छात्रों से अपील की है कि वे इस पुस्तक मेला का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और पुस्तक मेला में छूट का फायदा लेकर बच्चों की शिक्षा को सशक्त बनाएं।
बैठक में यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद (Huge discount on book purchases)
बैठक में डीपीसी जितेन्द्र कुमार भनारिया, सीएमओ सतीश मटसानिया, एडीपीसी सुबोध शर्मा, द्वारा शासन के समस्त आदेशों की विस्तृत जानकारी दी। बीईओ आशीष नवीन प्रहलादी, बीईओं आमला प्रजापति जी,एपीसी राजेश कुमार तुरिया, एपीसी कुशलेश धाड़से, एपीसी डीडी धोटे,जिले के पुस्तक विक्रेताओं, अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं स्कूल संचालकों प्रमुख उपस्थित रहे।