विजय सावरकर, मुलताई (Horrific Road Accident)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। मुलताई क्षेत्र के ग्राम रंभाखेड़ी से डिवटिया जाने वाले मार्ग पर तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होने से मार्ग के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम में ग्राम हरदोली निवासी गोकुल टेकाम 26 साल अपने रिश्तेदार रोशनी धुर्वे 22 साल और चांदनी धुर्वे 17 साल दोनों निवासी ग्राम डिवटिया के साथ बाइक पर सवार होकर आमला से ग्राम डिवटिया लौट रहा था।
इस दौरान ग्राम रंभाखेड़ी और आमा बघोली के बीच तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार गोकुल, रोशनी और चांदनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
- Read Also: MP Employee News: मध्यप्रदेश में डिमोशन का एक और मामला, अब नायब तहसीलदार को बनाया गया पटवारी
घटना की सूचना पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस द्वारा इस हादसे की जांच की जा रही है।