District Hospital Betul: केन्द्रीय राज्य मंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार दुर्गादास उइके ने बैतूल जिला चिकित्सालय को प्राप्त चिकित्सकीय उपकरणों का शनिवार को लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उईके ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुए है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार का उद्यम द्वारा अपने सीएसआर पहल के अंतर्गत शासकीय जिला चिकित्सालय बैतूल को चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किए गए है। जिससे अब जिले के मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा और उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उईके ने पावर ग्रिड के अधिकारियों से जिला अस्पताल में डायलिसिस की 10 मशीन उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया, ताकि जिला अस्पताल में मरीजों को नागपुर उपचार के लिए न जाना पड़े। कार्यक्रम के दौरान पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने अतिथियों को सम्मानित भी किया। लोकार्पण कार्यक्रम में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, मुख्य महाप्रबंधक पावरग्रिड पश्चिमी क्षेत्र-2 संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक खंडवा, बैतूल डीके कर्मा, सीएमएचओ डॉ. रविकांत उईके, सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे सहित शासकीय जिला चिकित्सालय और पावर ग्रिड के अधिकारी उपस्थित रहे।
चिकित्सकीय उपकरणों का किया मुआयना
कार्यक्रम के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उईके और विधायक हेमंत खंडेलवाल ने जिला अस्पताल को प्राप्त चिकित्सकीय उपकरणों को देखा। सबसे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उईके ने भोजन शाला में पहुंच कर रोटी मेकर मशीन को देखा। इसके बाद ईसीएचओ एंड टीएमटी कक्ष में इकोकार्डियोग्राफी मशीन तथा ऑपरेशन थिएटर में विडियो एंडोस्कोपी मशीन की जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार का उद्यम द्वारा अपने सीएसआर पहल के अंतर्गत शासकीय जिला चिकित्सालय बैतूल को 97 लाख 59 हजार 431 रुपए की लागत के चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किए गए है। चिकित्सकीय उपकरणों में विडियो एंडोस्कोपी मशीन, इकोकार्डियोग्राफी मशीन, टीएमटी मशीन, रोटी मेकर मशीन एवं मोर्चरी कैबिनेट शामिल हैं।
मरीजों को भोपाल-नागपुर नहीं करना पड़ेगा रेफर
बैतूल विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि किसी भी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में जब तक अत्याधुनिक मशीनें नहीं होगी तब तक मरीजों को बेहतर उपचार नहीं मिल पाएगा। लेकिन जिला अस्पताल में अब चिकित्सकीय उपकरण होने से मरीज को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल पाएगा और उन्हें भोपाल या नागपुर उपचार के लिए रेफर नहीं करना होगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सीएमएचओ से जिला अस्पताल को मिले चिकित्सकीय उपकरणों से मरीज को बेहतर उपचार दिलाने की बात कही। इसके अलावा बैतूल विधायक श्री खंडेलवाल ने मरीजों को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध किया।
- Read Also: MP Police Bharti 2025: सीएम बोले- एमपी में जल्द होगी 8500 से अधिक पुलिस कांस्टेबलों और एसआई की भर्ती
उपकरण मिलना स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम
आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे ने कहा कि जिला अस्पताल को चिकित्सकीय उपकरण मिलना स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है। अब जिला अस्पताल में एंडोस्कोपी मशीन होने से पेट के रोग, कोई बच्चा गले में कुछ निगल जाए तो उसका पता लगाने एवं उसके निदान में मदद मिलेगी और मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने डॉक्टरों को इन मशीनों का बेहतर संचालन करने और मरीज को इसका लाभ दिए जाने की बात कही। इसके लिए डॉक्टरों को बाकायदा ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
सीएमएचओ डॉ.रविकांत उइके ने कहा कि पहले जिला अस्पताल में चिकित्सकीय उपकरण नहीं होने से मरीजों को बाहर रेफर करना पड़ता था। लेकिन अब विडियो एंडोस्कोपी मशीन, इकोकार्डियोग्राफी मशीन, टीएमटी मशीन, रोटी मेकर मशीन एवं मोर्चरी कैबिनेट उपकरण मिलने से मरीज का जिला अस्पताल में ही उपचार किया जाएगा।