Death in accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सेमलपुरा गांव में शनिवार को बाइक दुर्घटना हो गई। इस हादसे में बाइक सवार जीजा और साला घायल हो गए। जिनमें से गंभीर रूप से घायल जीजा की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलिखापा गांव का निवासी सुरेश पिता जुगरू काजले (25) ने सेमलपुरा की युवती से शादी की थी। शादी के बाद से वह पत्नी के साथ नर्मदापुरम जिले में रह रहा था। वह शनिवार को ससुराल आया था।
अनाज लेने जा रहे थे दोनों (Death in accident)
इसके बाद वह अपने साले शनिराम के साथ अनाज लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान गांव में ही मोटर साइकिल स्लिप होने से दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
सिर में आई थी गंभीर चोट (Death in accident)
सुरेश के सिर में गंभीर चोट आई थी और वह बेहोश हो गया था। गंभीर हालत होने से उसे जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।