Burning Truck Video: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर धूं-धूं कर जल उठा ट्रक, दो दमकलें भी नहीं पा पाई काबू, हुआ खाक

By
On:

Burning Truck Video: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शनिवार को नगरकोट के पास एक ढाबे पर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। दो दमकलें भी आग पर काबू नहीं पाई। नतीजतन, देखते ही देखते पूरा ट्रक आग में खाक हो गया। ट्रक इंदौर से रायपुर की ओर प्लास्टिक दाना लेकर जा रहा था।

इंदौर निवासी ट्रक चालक छोटेलाल मीना ने बताया कि वह भोजन करने के लिए ढाबे पर रुके थे। इसी बीच अज्ञात कारणों से ट्रक में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ट्रक में प्लास्टिक दाना भरा हुआ था।

दो दमकलों ने किया आग बुझाने का प्रयास (Burning Truck Video)

आग के विकराल रूप को देखते हुए मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची। दोनों वाहनों के जरिए कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्लास्टिक के सामान के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड कर्मचारी विजय बड़घरे, सूरज और भूपेंद्र राठौर ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की।

हाईवे पर लगा जाम, लाखों रुपये का नुकसान (Burning Truck Video)

आग लगने की घटना के कारण इस फोरलेन हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। ट्रक से उठता धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा गया। आग की घटना को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान जरुर हुआ है।

यहां देखें ट्रक में लगी भीषण आग का वीडियो… (Burning Truck Video)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment