Crime News Today: बैतूल। जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार रात में एक फाइनेंस कर्मचारी का शव मिला है। वह कल सुबह वसूली के निकला था। उसके गले पर धारदार हथियार के निशान हैं। वहीं उसकी बाइक और बैग गायब है। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपेश पिता दशरथ सोनारे उम्र 35 वर्ष निवासी प्रभात पट्टन जोड़ शारदा नगर थाना मुलताई, सूर्योदय फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करता था। वह बुधवार सुबह कलेक्शन के लिए ग्राम आरुल जाने के लिए निकला था। उसका शव बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में नहर के किनारे मिला है। युवक के गले पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान हैं।
नहर के बगल में मिला शव (Crime News Today)
बैतूल बाजार पुलिस के अनुसार बुधवार रात 10 से 11 बजे के करीब सूचना मिली थी कि बैतूल बाजार हाईवे के पास स्थित नहर के बगल में किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर शव जिला अस्पताल लाया। आज सुबह शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस (Crime News Today)
मृतक युवक की पहचान रूपेश पिता दशरथ सोनारे उम्र 35 वर्ष निवासी प्रभात पट्टन जोड़ शारदा नगर मुलताई के रूप में हुई। मृतक युवक सूर्योदय फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करता था जो कलेक्शन करने के लिए ग्राम आरुल के लिए निकला था। बैतूल बाजार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। (Crime News Today)