Parth Yojana MP: मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने टी.टी. नगर खेल स्टेडियम में एक मई से शुरू होने वाली पार्थ योजना की समीक्षा की। पार्थ योजना पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, मुरैना, शहडोल, सागर, इंदौर और उज्जैन में शुरू की जा रही है। इस योजना के जरिये हर स्थान पर 50-50 बच्चों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया जायेगा।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि योजना शुरू होने से पहले उन स्थानों के कलेक्टर्स के साथ चर्चा की जाये। साथ ही भोपाल से निर्धारित स्थानों पर आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने के लिये अधिकारियों को भेजा जाये, जो स्ट्रक्चर और इन्फ्रा-स्ट्रक्चर का आकलन जिला खेल अधिकारी के साथ मिलकर करें। योजना में प्रशिक्षण पूर्व आकलन की एसओपी तैयार की जाये। इसके लिये कमेटी का भी गठन करें। हरेक प्रक्रिया की एसओपी हो। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो। (Parth Yojana MP)
बच्चों की सुविधा को देखते हुए करें समय निर्धारित (Parth Yojana MP)
श्री सारंग ने बच्चों की सुविधा को देखते हुए समय निर्धारित करने को कहा। योजना के जरिये सप्ताह में 6 दिन प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होंने रविवार के दिन प्रशिक्षणार्थी को स्वैच्छा से फिजिकल एक्टिविटी की छूट देने को कहा।
मंत्री श्री सारंग ने योजना के संचालन एवं क्रियान्वयन, प्रशिक्षणार्थी पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, आयु, प्रशिक्षण की अवधि, शुल्क, शारीरिक प्रशिक्षण, प्रशिक्षण समय, मानव संसाधन, प्रशिक्षक का मानदेय, वित्तीय प्रबंधन, आवश्यक सामग्री, किट, विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार आदि पर विस्तार से चर्चा की। (Parth Yojana MP)
स्कूलों का चयन कर कैलेण्डर बनाने के निर्देश (Parth Yojana MP)
मंत्री श्री सारंग ने खेलो-बढ़ो अभियान के लिये स्कूलों का चयन कर कैलेण्डर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने मास्टर ट्रेनर के रूप में गाइड की ट्रेनिंग कराने को भी कहा। साथ ही अभियान से संबंधित लिटरेचर और फिल्म प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिये, जिसके जरिये बच्चे खेलो-बढ़ो अभियान की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
उन्होंने इस दौरान बच्चों को नामी-गिरामी खिलाड़ियों से भी मिलवाने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव और खेल संचालक राकेश गुप्ता सहित अन्य खेल अधिकारी उपस्थित थे। (Parth Yojana MP)
पार्थ योजना का क्या है उद्देश्य (Parth Yojana MP)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 8 जनवरी 2025 को राज्य स्तरीय युवा उत्सव के समापन समारोह के दौरान पार्थ योजना की शुरुआत करने की घोषणा की थी। पार्थ योजना का पूरा नाम पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एण्ड हुनर (Police Recruitment Training and Hunar) है। इस योजना के जरिये प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में भर्ती से पहले शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। (Parth Yojana MP)
विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएगी ट्रेनिंग (Parth Yojana MP)
युवाओं को शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) एवं व्यक्तित्व विकास के लिये ट्रेनिंग विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएगी। ट्रेनिंग सेंटरों को जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा संचालित किया जायेगा। इसके लिये ग्रामीण युवा समन्वयक और विभागीय कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जायेगा।
भर्ती से पहले दी जाने वाली ट्रेनिंग स्ववित्त पोषित होगी। इसका मतलब ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को इसके लिए निर्धारित फीस देनी होगी। ट्रेनिंग फीस का निर्धारण संबंधित खेल अधोसंरचना के लिये गठित खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति द्वारा किया जायेगा। (Parth Yojana MP)