Budget Impact 2025: एमपी में अगले 10 सालों में बनेंगे 120 नए एयरपोर्ट, एक साल में खुलेंगे 12 मेडिकल कॉलेज

By
On:

Budget Impact 2025: केन्द्रीय बजट को लेकर भाजपा कार्यालय विजय भवन बैतूल में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि इस वर्ष का बजट यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। इस बजट में गरीब, किसान, युवा और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 2 करोड तक के टर्मलोन का प्रावधान है।

युवाओं और रोजगार के लिए पूरे देश में 75 हजार मेडिकल की सीटें बढ़ाई जाएगी। स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड तैयार किया गया है। जीवन रक्षक दवायें व इलेक्ट्रानिक्स सामान सस्ते होंगे। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढाकर 5 लाख कर दी गई है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी विशेष जोर दिया गया है। सभी माध्यमिक विद्यालयों को इंटरनेट से जोडा जाएगा, और कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर के पांच नए सेन्टर बनाए जाएंगे। जनजातियों के कल्याण के लिए बजट में 45 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि यदि हम मध्यप्रदेश की बात करें तो अगले एक साल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 21 हो जाएगी। 12 नए मेडिकल कालेज खुलेंगे और राज्य को 2 हजार अतिरिक्त सीटें मिलेगी। किसान क्रेडिट कार्ड से 70 लाख किसानों को फायदा होगा, बजट में डेयरी और मछली उत्पादन करने वाले 7.50 लाख किसानो को जोड़ा गया है। 9 हजार स्कूलों को ब्राडबैण्ड की सूविधा मिलेगी। 36 लाख घरों तक नल जल का पानी पहुंचेगा। अगले 10 सालों में 120 नए एयरपोर्ट बनेंगे जिसमें बैतूल जिला भी शामिल है।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि इस बजट से हर गरीब के घर में छत होगा, घर में नल होगा, और नल में पानी होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने वाला बजट है। पत्रकारवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, जिला महामंत्री कमलेश सिंह, जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी, जिला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी विशेष रूप से मंच पर मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment