Betul Samachar: बेसहारा हुए बच्चों का सहारा बने विधायक, आर्थिक सहायता दी, पढ़ाई का खर्च भी उठाएंगे

By
On:

Betul samachar: बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के परतापुर ग्राम में हुई घटना में मां का निधन होने एवं पिता के न्यायिक हिरासत में जाने से बेसहारा हुए तीन मासूम बच्चों से मिलने 26 मार्च को उनके घर पहुंचे बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने बच्चों को सांत्वना देकर 20 हजार रुपए की नगद आर्थिक सहायता दी और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

उन्होंने बच्चों और रिश्तेदारों से कहा कि इस दुख की घड़ी में बच्चों की परवरिश की चिंता करने के साथ ही उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी भी उठाएंगे। दुखी बच्चों को बैतूल विधायक ने आत्मीयता से दुलार कर संबल प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों परतापुर ग्राम में घटित घटना में एक महिला का निधन हो गया था और उसके पति न्यायिक हिरासत में है।

परिणाम स्वरूप उनके तीनों बच्चे बेसहारा हो गये हैं। बुधवार को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने परतापुर ग्राम में स्थित उनके निवास पर पहुंचकर बच्चों को सांत्वना दी। बैतूल विधायक ने तीनों भाई-बहनों की पढ़ाई की जिम्मदारी लेकर बच्चों के मामा, बुआ, नानी सहित अन्य रिश्तेदारों, ग्रामीणों से उनकी पढ़ाई के संबंध में चर्चा की।

बच्चों का भविष्य निर्माण के लिए पढ़ाना जरुरी

उन्होंने रिश्तेदारों से कहा कि बेसहारा हुए बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए उन्हें आगे पढ़ाना जरूरी है। यदि रिश्तेदार सहमति देंगे तो तीनों बच्चों का बैतूल स्थित हॉस्टल में एडमिशन करवा देंगे। जिससे बच्चों को सुरक्षात्मक माहौल में आगे की पढ़ाई का मौका मिलेगा।

बैतूल विधायक ने कहा कि यदि रिश्तेदार हॉस्टल भेजने के लिए सहमत नहीं होते है तो बच्चे जहां भी पढाई करेंगे वे उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी लेंगे। उन्होंने तीनों बच्चो के हॉस्टल में एडमिशन कराने को लेकर जनजातीय कार्य विभाग बैतूल की सहायक आयुक्त से मोबाईल पर चर्चा की।

इन कक्षाओं में हैं अध्ययनरत

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बड़ी बेटी कक्षा 10 वीं में, उससे छोटी कक्षा 7 वीं में एवं बेटा कक्षा 4 थी में अध्ययनरत है। बैतूल विधायक के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, मण्डल अध्यक्ष सुनिल पवार, जनपद सदस्य श्रीमती रामबाई पदाम, सरपंच उत्तम सूर्यवंशी, सेवाराम सूर्यवंशी सहित ग्रामीण, पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment