Betul Police Achievement: पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में बीती रात पुलिस ने जिले भर में विशेष काम्बिंग गश्त अभियान चलाया। इसके तहत पूरे जिले की पुलिस रात भर एक्टिव रही। उक्त अभियान में सभी अनुभाग के एसडीओपी एवं थाना प्रभारी द्वारा स्वयं क्षेत्र में जाकर थाने के बल के साथ कार्यवाही की गई।
इस अभियान में थाना क्षेत्र में निवासरत और छिपे स्थायी, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। थाना क्षेत्र के सभी गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई। कांबिंग गश्त के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित लंबे समय से फरार 28 स्थाई वारंटियों और 47 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
इन अपराधों में फरार आरोपी किए गिरफ्तार
इस अभियान के तहत पुलिस ने गौवंश अधिनियम, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जुआ एक्ट, चोरी, वन अधिनियम, आबकारी, लूट, डकैती सहित विभिन्न गंभीर अपराधों में कई वर्षों से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मार्च महीने में अभी तक इतनी गिरफ्तारियां
जिले में माह मार्च 2025 मे अब तक कुल 77 स्थाई वारंट व 491 गिरफ्तारी वारंट तामिल किये गये है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा कॉबिंग गश्त के दौरान जिले के 69 गुण्डा/निगरानी बदमाश व जिला बदर की चेंकिग भी की गई है।
भविष्य में भी जारी रहेगा यह अभियान
बैतूल जिले में की जा रही कांबिग गश्त के द्वारा थाना क्षेत्रों के गुंडे, निगरानी बदमाश एवं जिला बदर की निरंतर चेकिंग कर अपराधों की रोकथाम सहित क्षेत्र मे शांति व्यवस्था हेतु बैतूल पुलिस लगातार कार्य रही है। भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान चलाये जाते रहेगें। जिसमें गुण्डा बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने से रोका जा सके।