Betul News Today: बैतूल। भार्गव सभा बैतूल के चुनाव विगत दिवस आयोजित बैठक में चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से किए गए। जिसमें चुनाव अधिकारी राजेश भार्गव ने सर्वसम्मति से भार्गव सभा बैतूल के अध्यक्ष पद पर दीपक भार्गव, सचिव पद पर आयुष भार्गव एवं कोषाध्यक्ष पद पर गोपाल भार्गव को निर्वाचित घोषित किया। बैठक में सर्वसम्मति से अन्य पदों पर भी मनोनयन किया गया।
चुनाव अधिकारी राजेश भार्गव ने बताया कि भार्गव सभा बैतूल की एक बैठक गत दिवस आयोजित की गई जिसमें 2025-26 के लिए समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष चेतन भार्गव, दीपा भार्गव, सहसचिव गौरव भार्गव, रश्मि भार्गव, कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्रनाथ भार्गव, राजेश भार्गव, अनिल भार्गव, प्राची भार्गव, सुनीता भार्गव, सुमन भार्गव एवं अर्चना निधिश भार्गव को बनाया गया है।
- Read Also: Cyber Fraud: युवती ने नौकरी की चाह में दे डाली निजी जानकारी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जीना हो गया हराम
अखिल भारतीय भार्गव सभा के लिए प्रतिनिधि के तौर पर मनोज भार्गव को मनोनीत किया गया है। बैठक में नवगठित समिति पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई। दोबारा भार्गव सभा बैतूल का अध्यक्ष बनने पर सभी सदस्यों ने दीपक भार्गव को बधाई दी है।