Betul News Today: बैतूल। बस स्टैंड से अवैध अतिक्रमण और गुमठियां त्वरित रूप से हटाएं। बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। संपूर्ण बस स्टैंड परिसर का कायाकल्प किया जाए। यह निर्देश बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बैतूल बस स्टैंड के निरीक्षण के दौरान एसडीएम बैतूल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बैतूल, थाना प्रभारी बैतूल और अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।
बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं के अभाव और अतिक्रमण से संबंधित मिल रही शिकायत के संबंध में मंगलवार रात्रि कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुख्यालय स्थित कोठी बाजार बस स्टैंड का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बस स्टैंड के परिसर का भ्रमण कर अतिक्रमण और यहां वहां गुमटियां पाए जाने पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अतिक्रमण शीघ्र हटाने के निर्देश दिए।
बस स्टैंड पर खड़ी ना हो ऑल इंडिया परमिट की बसें
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि ऑल इंडिया परमिट की बसे बस स्टैंड पर खड़ी ना हो। निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही की जाएं। बस स्टैंड पर एजेंट पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। साथ ही अभियान चलाकर यात्री वाहनों को सघन जांच की जाएं। अनफिट बसों के संचालकों के खिलाफ जुर्माने सहित यथा उचित कार्यवाही की जाएं।
बस स्टैंड की भूमि के लिए आवेदन करने के निर्देश
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि बस स्टैंड की भूमि के लिए आवेदन करें। ताकि भूमि नगर पालिका को हस्तांतरण हो सकें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बस स्टैंड परिसर का बारीकी से अवलोकन कर आवश्यक सुधार के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।