Betul News Today: बैतूल। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। अब गांव से लेकर नगरों और महानगरों तक हर क्षेत्र में तरक्की नजर आ रही है। बैतूल जिले में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के बाद मेरी प्राथमिकता अब युवाओं को रोजगार दिलवाने की है।
बैतूल जिले में बिजली, पानी और आवागमन की सुलभता एवं शांतिपूर्ण माहौल से यहां औद्योगीकरण की अपार संभावनाए है। मेरा प्रयास है कि जिले में बड़े उद्योग स्थापित करवाए जाएं। जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिले। युवाओं के स्किल डवलपमेंट के लिए भारत सरकार के सहयोग से स्किल डव्हलमेंट ट्रेनिंग सेंटर खुलवाने के प्रयास भी किए जा रहे हंै।
विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने उक्त बातें बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रमों में ग्रामीणों के साथ संवाद के दौरान कही। विधायक श्री खण्डेलवाल ने बैतूलबाजार मंडल के पांच ग्रामों में मुख्यमंत्री विशेष निधि के तहत 63 लाख रूपये की लागत के आधा दर्जन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
महिलाओं को बना रहे आत्मनिर्भर
ग्रामीणों से संवाद करते हुए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। साथ ही महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों की मार्केटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। बैतूल विधायक ने कहा कि युवाओं और महिलाओं के स्वरोजगार के लिए छोटे-बड़े ग्रामों में शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ आम जन की समस्याओं का निराकरण करना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी होती है। मैं जन-जन की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं।
इन विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने शनिवार को बैतूल बाजार मंडल अंतर्गत पांच ग्रामों में मुख्यमंत्री विशेष निधि के तहत 63 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। बैतूल विधायक ने जावरा ग्राम में 12 लाख रुपए के सामुदायिक भवन, रौंधा में 9 लाख रुपए की 300 मीटर सीसी रोड, खापा में 15 लाख रुपए लागत के सामुदायिक भवन-बाउंड्रीवॉल, सोहागपुर में 5 लाख रुपए लागत के मोक्षधाम सौन्दर्यीकरण तथा मिलानपुर ग्राम में 10 लाख रुपए लागत का मोक्षधाम पहुंच मार्ग व 12 लाख के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम के दौरान यह रहे मौजूद
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान बैतूल बाजार मंडल अध्यक्ष सुनील पवॉर, कमलेश राठौर, जनपद सदस्य श्रीमती सयाबाई धोटे, सरपंच श्रीमती सुनीता उइके, गुलाब धोटे, बूथ अध्यक्ष लक्ष्मण कवडकर, प्रवीण ठाकरे, रामप्रसाद साहू, गोविंदराव कवड़कर, जनपद सदस्य रमाबाई पदाम, सरपंच उत्तम सूर्यवंशी, सहित पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।