Betul news today: मध्य प्रदेश में राज्य सरकार ने 17 धार्मिक नगरों में शराब की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है। इनमें बैतूल जिले का मुलताई नगर भी शामिल है। अब मुलताई के नगरीय सीमा क्षेत्र में शराबबंदी लागू हो गई है। इसके परिपालन में आज मंगलवार को नगर पालिका के अधिकारी विभिन्न शराब दुकानों पर पहुंचे और यह चेक किया कि इन दुकानों से शराब तो नहीं बिक रही है।
नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ जीआर देशमुख पहले बैतूल रोड की शराब दुकान पर पहुंचे। यहां से दुकान का सारा सामान ट्रक में शिफ्ट किया जा रहा था। इसके बाद वे पारेगांव रोड पर शराब दुकान पर पहुंचे। जहां ताला लगा हुआ था। (Betul news today)
उन्होंने यहां देखा कि ताला लगा हुआ है और शराब की बिक्री नहीं हो रही है। दुकान के सामने ही एक छोटा दुकाननुमा लोहे का टब रखा हुआ था। उसको खुलवाकर भी जांच की गई की कि छोटे टब से तो शराब की बिक्री नहीं हो रही है। (Betul news today)
- Read Also: MP Weather Update: आज और कल इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, वज्रपात होने की भी चेतावनी
इधर शराब दुकान बंद होने की जानकारी खरीददारों को नहीं है। बड़ी संख्या में अभी भी शराब खरीदने के लिए लोग दुकानों पर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ वापस जाना पड़ रहा है। (Betul news today)
प्रभारी सीएमओ देशमुख ने बताया कि नगर के साढ़े बारह वार्डों में मांस-मटन की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। केवल ढाई वार्डों में मांस मटन बिकेगा। एक ऐसा वार्ड है जहां आधे क्षेत्र में तो मांस-मटन की बिक्री हो सकती है, लेकिन आधे में नहीं। (Betul news today)